- Advertisement -

शाम को सायरन के बीच कूरेभार कस्बे में पुलिस का हुआ भारी जमावड़ा, एसपी सोमेन बर्मा ने सम्भली थी कमान।

0 416

योगी सरकार की मंशानुरूप लोगो मे सुरक्षा की भावना को लेकर सुल्तानपुर जनपद की पुलिस आये दिन जनपद के प्रत्येक थाने पर पेट्रोलिंग कर रही हैं इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पूरे लश्कर के साथ कूरेभार कस्बे का भ्रमण किया।

- Advertisement -


शाम को सायरन के बीच कूरेभार कस्बे में पुलिस का हुआ भारी जमावड़ा, एसपी सोमेन बर्मा ने सम्भली थी कमान।

पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले सेमरी रोड़ का भ्रमण किया जहां स्थित शराब की दुकान के पास लगी सीसीटीवी कैमरे को चेक किया साथ ही कैमरे का मूमेंट सड़क की तरफ भी रखने की हिदायत दी,वही कस्बे में भ्रमण के दौरान दुकानदार और लोगो से भी मुलाकात की और हर जगह लगे सीसीटीवी कैमरे का भी जायजा लिया।वही पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कूरेभार चौराहे पर मीडिया से मुलाकात करते हुए उनका कहना था कि सरकार की मंशानुरूप पुलिस लोगो से मिलकर उनके अंदर सुरक्षा की भावना को बढ़ाना साथ ही साथ कस्बे में भ्रमण करने का उद्देश्य बदमाशों के अंदर डर आये वह बदमाशी करने की हिम्मत ना जुटा पाए ।अगर कस्बो में कही अतिक्रमण हो तो लोगो से कहेंगे कि अतिक्रमण स्वयं हटा ले नही तो बाद में कार्यवाही की जाएगी।और सबसे बड़ी बात हैं संवाद, यहां के लोगों से, दुकानदार व्यवसाई से संवाद,करना जिससे सभी लोग अपनी बात पुलिस के सामने रख सके और हम बेहतर और सुरक्षित माहौल दे सके। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आमजनता से अपील की अफवाह में ना आये और ना ही शोशल मीडिया पर अफवाह फैलाये अगर कोई सूचना हो तो उसकी जानकारी पुलिस को दे।

वही भ्रमण के बाद पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बल्दीराय सीओ सर्किल में लगने वाले सभी थानों के थानाध्यक्षो को कूरेभार थाने पर बुला कर अपराध और अपराधियों को लेकर समीक्षा बैठक की।मौके पर एसपी पीआरओ शिवकांत त्रिपाठी, सीओ बल्दीराय, कूरेभार थानाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र,थानाध्यक्ष धनपतगंज श्री राम पांडेय बल्दीराय थाना अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह समेत हलियापुर के एसओ मौके पर मौजूद रहे, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की देर रात तक सरकार के मंशानुसार सभी बिंदुओं को लेकर बैठक जारी रही।

- Advertisement -

महाराष्ट्र सरकार में भाजपा के कितने होंगे मंत्री,एकनाथ शिंदे का कितना होगा दम, गृहमंत्रालय को लेकर चल रही है खींचतान, आखिर क्या होगा,देखे सिर्फ के.डी न्यूज़ यूपी चैनल पर।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


महाराष्ट्र सरकार में भाजपा के कितने होंगे मंत्री, गृहमंत्रालय को लेकर चल रही है खींचतान, आखिर क्या होगा,।

Leave A Reply

Your email address will not be published.