- Advertisement -

24 घण्टे के भीतर दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार,एसओ अकरम खान की टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता।

0 267

24 घण्टे के भीतर दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार,जेल भेजने की तैयारी शुरू

सुल्तानपुर-महिला से दुष्कर्म कर फरार हुए अभियुक्त तक पहुँची पुलिस।पड़ोसी ने महिला को बनाया था हवस का शिकार।पुलिस मुक़दमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर ही किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के आदेश पर बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न करवाने व क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर गश्त पर निकले थानाध्यक्ष करौंदीकला मोहम्मद अकरम खान की टीम के हाथ लगी सफलता।थानाध्यक्ष की टीम ने घेराबन्दी कर दुष्कर्म के आरोपी विवेक कुमार पुत्र राम नवल निवासी मेवपुर बचरौली थाना करौंदीकला को गिरफ्तार करने में पाई सफलता।पुलिस ने करौंदीकला थाना क्षेत्र के ही कनरवल तिराहा समीप से गिरफ्तार करने में पाई सफलता।अपराध व अपराधियो पर टेढ़ी नजर रखने के लिए जाना जाने वाले थानाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान क्षेत्र से अपराध सफाया करने की राह निरन्तर बढ़ रहे है आगे।थाने की कमान संभालने बाद से ही ताबड़तोड़ अपराधियो की गिरफ्तारी कर उन्हें भेज चुके है जेल।मित्र पुलिस के पैमाने में खरा उतर रही है करौंदीकला पुलिस।चाहे बिछड़े परिवार से मिलवाने का मामला हो दबंगो व चोरों से पीड़ित थाना क्षेत्र वासी हो।सभी की उम्मीदों पर खरा उतर रहे है थानाध्यक्ष करौंदीकला,आज इस गिरफ्तारी में मोहम्मद अकरम खान थानाध्यक्ष,कांस्टेबल रजत सचान,आलोक यादव,महिला कांस्टेबल आरती वर्मा थाना करौंदीकला की रही अहम भूमिका।

- Advertisement -

शाम को सायरन के बीच कूरेभार कस्बे में पुलिस का हुआ भारी जमावड़ा, एसपी सोमेन बर्मा ने सम्भली थी कमान।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूटयूब चैनल को करें सब्सक्राइब।


शाम को सायरन के बीच कूरेभार कस्बे में पुलिस का हुआ भारी जमावड़ा,देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.