- Advertisement -

5 वर्ष पूर्व घर से गायब हुए लड़के को उसके परिजनों से गया मिलाया।

0 103

5 वर्ष पूर्व घर से गायब हुए लड़के को उसके परिजनों से मिलाने में सफल हुए लंभुआ के पत्रकार
लंभुआ सुल्तानपुर
कल दिनांक 23 जुलाई दिन शनिवार को लंभुआ कस्बे में एक लड़के को देखा गया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के बाद परिजन पहचानने में कामयाब हुए और तत्काल लंभुआ पुलिस से संपर्क किया। गायब लड़के की पहचान सौरभ पाठक पुत्र त्रिभुवन पाठक ग्राम कालू पाठक का पूरा परशुरामपुर थाना कुड़वार सुल्तानपुर के रूप में हुई। परिजनों का पता लगने के बाद हरकत में आई लंभुआ पुलिस ने जनता के प्रयास से बरामद करने में सफलता पाई सोशल मीडिया पर चले खबर को देखने के बाद लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मझुई गांव के लोगों ने लड़के के मिलने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद लंभुआ कोतवाली प्रभारी एके सिंह ने उस बच्चे को थाने पर लाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजन अपने बच्चे को पाकर अभिभूत हो गए। क्षेत्र के लोगों ने गायब बालक का अपने परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों द्वारा चलाई गई मुहिम की सराहना की।

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ लिख तो उठा मुकदमा,लेकिन इन धाराओं में नही हो पाएगी गिरफ्तारी,जबकि मरीज की हो चुकी हैं मौत।

- Advertisement -

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ लिख तो उठा मुकदमा,लेकिन इन धाराओं में नही हो पाएगी गिरफ्तारी,जबकि मरीज की हो गई हैं मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.