- Advertisement -

कांवड़ यात्रा को लेकर कूरेभार कस्बे में गाजे बाजे के साथ निकली भब्य शिव झांकी।

0 217

सुल्तानपुरकांवड़ यात्रा को लेकर कूरेभार कस्बे में गाजे बाजे के साथ देर शाम निकली भब्य शिव यात्रा।कावड़ियों के हर हर महादेव के नारों के साथ गुंजा कूरेभार कस्बा, कूरेभार पुलिस की कमान संभाल रहे इंस्पेक्टरलक्ष्मी कांत मिश्र ने निकली भब्य शिव झांकी के मद्देनजर खुद ही सुरक्षा का लिया था जिम्मा, ला एंड ऑर्डर को देखते हुए भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।

कांवड़ यात्रा को लेकर कूरेभार कस्बे में गाजे बाजे के साथ निकली भब्य शिव झांकी।कलाकारों के शिव तांडव की प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र।।बोल बम,हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा कूरेभार कस्बा।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कूरेभार निरीक्षक लक्ष्मी कांत मिश्रा दल बल के साथ है मुस्तैद

- Advertisement -

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ लिख तो उठा मुकदमा,लेकिन इन धाराओं में नही हो पाएगी गिरफ्तारी,जबकि मरीज की हो चुकी हैं मौत।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ लिख तो उठा मुकदमा,लेकिन इन धाराओं में नही हो पाएगी गिरफ्तारी,जबकि मरीज की हो गई हैं मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.