- Advertisement -

सुलतानपुर- प्रदेश में चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम में जनपद में भी बढ़-चढ़ का लिया जा रहा है हिस्सा।

0 42

लंभुआ रेंज में चल रहा है, वृहद वृक्षारोपण अभियान

सुलतानपुर प्रदेश में चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम में जनपद भी बढ़-चढ़ का हिस्सा ले रहा है, प्रतिदिन वन विभाग अपने-अपने रेंज में जनप्रतिनिधियों व गणमान्यों की उपस्थिति में पौधरोपण कार्यक्रम चला रहा है।इसी क्रम में वृहस्पतिवार को लंभुआ रेंज के अंतर्गत जूनियर हाई स्कूल बेदूपारा परिसर में वन महोत्सव मनाया गया, जिसमें फलदार, छायादार व अन्य प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए, उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापिका राजकुमारी, सहायक अध्यापिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्ष लगाए गए, मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह, कृष्णानंद वन दरोगा आनन्द कुमार पांडेय, वन रक्षक रामसिंगार सहित ग्रामीण व विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे, डिप्टी रेंजर धीरेंद्र यादव ने उपस्थिति गणमान्यों को संबोधित करते हुए कहाकि प्रदेश में 35 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें जनपद की भी सहभागिता सुनिश्चित की गई है, आइये इस वन महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने गांव, क्षेत्र और जनपद को हराभरा बनाने में सहभागी बने, डिप्टी रेंजर ने वृक्षों को कैसे बचाया जाए इसके बारे में भी विस्तार से उपस्थित लोगों को बताया।

- Advertisement -

एसपी की नज़रों में जनपद के 180 टॉप टेन बने हैं किरकिरी,अभी तक अपराधियों की करोड़ो की संपत्ति हो चुकी है जब्त,देखे एसपी से खास मुलाकात सिर्फ के.डी न्यूज़ पर।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


एसपी की नज़रों में जनपद के 180 टॉप टेन बने हैं किरकिरी,

Leave A Reply

Your email address will not be published.