- Advertisement -

अपनेपन का अहसास कराने के लिए छात्राओं ने थाली में रोली टीका और रक्षा सूत्र रख कर पहुँची थाने।

0 166

सुल्तानपुर सरस्वती शिशु वाटिका की छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। गुरुवार को सरस्वती शिशु वाटिका की अध्यापक समेत छात्राओ ने राखी बांधने के लिए थाना कोतवाली नगर पहुंचीं। इस दौरान छात्राओं ने बताया कि वह उनकी रक्षा करने वाले पुलिस भाइयों को राखी बांधने आई हैं। जो अपने परिवार के सैकड़ों किलोमीटर दूर रह सबकी सुरक्षा करते है और अपनों से दूर रहकर उनको अपनेपन का न अहसास हो। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने भी अपनी बहनों को गिफ्ट व धनराशि दिए।

- Advertisement -


अपनेपन का अहसास कराने के लिए छात्राओं ने थाली में रोली टीका और रक्षा सूत्र रख कर पहुँची थाने।

Vo – इस दौरान उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश पाठक ने कहा कि थाने आकर छात्राओं ने राखी बांधकर यह बताने की कोशिश की है कि वे भी पुलिस की रक्षा के लिए खड़ी हैं और यह जानकर हमें अच्छा लगा। वहीं उन्होंने छात्रों को गिफ्ट व रुपये भेंट करके उनका धन्यवाद किया। वही विद्यालय अध्यापक ने कहा कि पुलिस लोगों की हमेशा सुरक्षा करती है, लेकिन कई बार ड्यूटी के कारण पुलिस कर्मचारी रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी बहनों के पास राखी बंधवाने नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में पुलिस कर्मचारियों की कलाई सूनी ना रहे, इसके लिए स्कूली विद्यार्थियों ने थाने में पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की। सरस्वती शिशु वाटिका की प्रिसिपल ने कहा कि पुलिस कर्मचारी हमारी इतनी मदद कर रहे हैं, इससे अच्छा कोई गिफ्ट हमारे लिए नहीं हो सकता। हमें मौका मिला है कि हम पुलिस वाले भाइयों को राखी बांधकर उनका मनोबल बढ़ा सकें। पुलिस 24 घंटे अपनी जान खतरे में डालकर हम सबको बचाने के लिए सड़कों पर काम कर रही हैं। वह इसी तरह सबकी रक्षा करते रहें, इसलिए हमने सोचा कि पुलिस वाले भाइयों को हम राखी बांधें।

बाईट-सीपी पाठक उपजिलाधिकारी सुल्तानपुर
बाईट- अवधेश कुमार सिंह प्रधानाचार्य
बाईट – पूनम सिंह प्रधानाचार्य
बाईट – राघवेंद्र चतुर्वेदी सीओ।

- Advertisement -

इस खबर को भी देखे।

18वी सदी के कैमरे से कैसे बनती थी तस्वीर,देखे 170 साल पुराना कैमरा आज भी खीच रहा है तस्वीर

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


18वी सदी के कैमरे से कैसे बनती थी तस्वीर,देश विदेश से टूरिस्ट आते हैं बनवाते हैं तस्वीर

Leave A Reply

Your email address will not be published.