- Advertisement -

गोमती मित्रों ने फिर दिखाया अपना दम,नेपाल में लहराया देश का परचम

0 97

गोमती मित्रों ने फिर दिखाया अपना दम,नेपाल में लहराया देश का परचम

हर रविवार आयोजित होने वाला गोमती मित्र मंडल का साप्ताहिक श्रमदान इस रविवार साफ सफाई के साथ-साथ एक दूसरे को बधाई प्रेषित करने वह मिठाई के आदान-प्रदान में भी गुजरा, हो भी क्यों ना गोमती मित्र मंडल की कबड्डी टीम के कप्तान अर्जुन यादव के नेतृत्व में नेपाल के पोखरा में यूथ गेम्स फेडरेशन के तत्वाधान में यूथ गेम इंटरनेशनल प्री कबड्डी चैंपियनशिप २०२२ के टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने इंडो नेपाल टीम को शिकस्त देते हुए स्वर्ण पदक व ट्रॉफी हासिल की, भारतीय टीम में अर्जुन यादव कप्तान,विशाल पांडे(आंबेडकर नगर)उप कप्तान,साहिल यादव,तोहराब हैदर,मेहताब(सभी सुल्तानपुर),अभिषेक (रायबरेली), अरुण कश्यप,अंकित यादव(अमेठी),राहुल(हरियाणा प्रदेश),विनोद यादव (रायबरेली) कोच रहे,प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन व मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने सभी गोमती मित्रों के साथ पूरी टीम को बधाई प्रेषित करते हुए और भी कीर्तिमान स्थापित करने की शुभकामनाएं दी,

- Advertisement -

उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से रहे संरक्षक रतन कसौंधन,मुन्ना सोनी,राजेंद्र शर्मा,संत कुमार प्रधान,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना पाठक,रामेंद्र सिंह राणा,अजीत शर्मा,आलोक तिवारी,संतोष अग्रहरी,देवेंद्र विक्रम सिंह,रुद्रा विश्व दीप रघुवंशी,तेजस्व पांडे,सचिन सोनकर,अभय,अर्पित,आभास, अंश,रुद्र,यश,आदर्श,श्रेयांश,दीपू आदि।

- Advertisement -

सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम रवीश गुप्ता ,एएसपी व सदर तहसीलदार विदुषी सिंह ने सुनी फरियादियों की शिकायत।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम,एएसपी व सदर तहसीलदार ने सुनी फरियादियों की शिकायत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.