- Advertisement -

पुलिस ने क्यो पुलिस लाइन में बुला कर लोगो को लौटाया मोबाइल सेट,देखे क्या था पूरा मामला।

0 219

शनिवार को जनपद सुलतानपुर में पुलिस की मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा लगभग सात लाख का खोया मोबाइल मिलने के बाद 51 लोगों को बुला कर उनका मोबाइल पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा लौटाया गया।बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मीडिया को बुला कर पुलिस लाइन सभागार में इस बात की जानकारी दी।

- Advertisement -


पुलिस ने क्यो पुलिस लाइन में बुला कर लोगो को लौटाया मोबाइल सेट,देखे क्या था पूरा मामला।


उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम के नेतृत्व में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास करके 51 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए उक्त मोबाइल विभिन्न तिथियों में उनके मालिकों द्वारा खो दिए गए थे । सर्विलांस सेल टीम द्वारा जनहित में प्रयास करके खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी की गई जिनकी कुल कीमत लगभग रू0 7,00000/-00 है । जो शनिवार को सभी मोबाइल उनके मालिकों के सुपुर्द किए गए ।इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि यह उस तरह के मोबाइल हैं जैसे किसी व्यक्ति द्वारा मोबाइल कही रख कर भूल गए,शॉपिंग करने चले गए या किसी ने गलती से उठा लिया और इसकी शिकायत
यूपी कॉप ऑनलाइन पर शिकायत किया हो या जो व्यक्ति पुलिस को स्वयं जा कर शिकायत किये हो ।यह इस तरह की 51 मोबाइल प्राप्त हुई है और संबंधित व्यक्तियों को बुला कर पुलिस ने शनिवार को लौटाया।
इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मीडिया को जानकारी दी।

- Advertisement -

इस आजादी के महोत्सव पर आवाम क्या कहना है, देखे रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूटयूब चैनल करे सब्सक्राइब।


इस आजादी के महोत्सव पर आवाम क्या कहना है, देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.