- Advertisement -

स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा लेकर निकाली रैली।

0 82

स्कूली बच्चों ने तिरंगा झंडा लेकर निकाली रैली

हर घर तिरंगा अभियान के लिये किया जागरुक

- Advertisement -

सुल्तानपुर।कुड़वार ब्लाक के अलीगंज बाजार स्थित निर्माण पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लंबी तिरंगा रैली निकाली है। हर घर तिरंगा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई इस रैली को बच्चों ने सार्थक भी किया है।सुबह निर्माण पब्लिक स्कूल अलीगंज से शुरू हुई तिरंगा रैली में छोटे छोटे बच्चों ने राष्ट्र ध्वज के लिए बड़े बुजुर्गों को संदेश दिया है। तिरंगा मेरी शान है,और झंडा गीत गाते बच्चों ने हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की है।रैली में साथ चल रहे शिक्षक और अभिभावकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तो जोश से लबरेज बच्चों ने पूरे क्षेत्र की हर गली,चौराहों को नाप डाला है। यह रैली अलीगंज बाजार,मनियारी होते हुए टिकारिया गांव आदि में होते हुए पुनः विद्यालय में समाप्त हुई है। रैली को भाजपा नेता राम चन्द्र मिश्रा व भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोक चंदी ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया। रैली का समापन प्रधानाचार्य फैजान अहमद अंसारी द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ है।इस मौके पर एसडीएम सदर सी.पी पाठक,सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी,भाजपा नेता रामाधार पाल,अमन मिश्रा, मनीष तिवारी,वरुण मिश्रा, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह,निर्माण पब्लिक स्कूल प्रबंधक राजेश दुबे निर्माण,धीरेंद्र सिंह,डॉ वेद मिश्रा,स्वामी प्रकाश मिश्रा,पवन जायसवाल,आशीष जायसवाल,अजय दुबे,अनुज दुबे,अभिषेक तिवारी,आशीष पांडे,अभिषेक शुक्ला,रत्नेश तिवारी,सरवर खान,मदन उपाध्याय,आशुतोष मिश्रा,लईक खान,लाल सागर यादव,रविंद्र यादव,अरबाज खान,हिमांशु शुक्ला,अरुण शर्मा,जैनेन्द्र शंकर तिवारी आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।

जिला अस्पताल में कबाड़ी ने चुराया निष्प्रयोज्य समान, सीएमएस ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले।

- Advertisement -

18वी सदी के कैमरे से कैसे बनती थी तस्वीर,देखे 170 साल पुराना कैमरा आज भी खीच रहा है तस्वीर

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


18वी सदी के कैमरे से कैसे बनती थी तस्वीर,देश विदेश से टूरिस्ट आते हैं बनवाते हैं तस्वीर

Leave A Reply

Your email address will not be published.