- Advertisement -

कौशाम्बी से लापता दो नाबालिक बच्चों को जीआरपी सुल्तानपुर ने किया सकुशल बरामद।

0 103

❗जीआरपी अनुभाग लखनऊ❗

जीआरपी थाना सुल्तानपुर पुलिस द्वारा जरिए दूरभाष सूचना पर जनपद कौशाम्बी से लापता बच्चों 02 नाबालिकों को सकुशल बरामद परिवार वालों को किया गया सुपुर्द।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ मोo मुश्ताक के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में जीआरपी थाना सुल्तानपुर पुलिस को दिनाँक 24.08.2022 को समय करीब 10.00 बजे रात थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशम्बी द्वारा जरिये दूरभाष सीयूजी पर सूचना मिली कि मु0अ0सं0 228/22 धारा 363 भादवि से सम्बन्धित गुमशुदा कु0 दीपा (बदला नाम) उम्र करीब 16 वर्ष व राजू (बदला नाम) उम्र करीब 05 वर्ष जो सगे भाई बहन है निवासी जनपद कौशम्बी लापता है जिनकी तलाश के लिए बच्चों के फोटो व्हाट्अप पर उपलब्ध कराते हुए जानकारी हुई कि उपरोक्त गुमशुदा बच्चे ट्रेन नं0 14233 सरयू एक्स0 प्रयागराज से मनकापुर जाने वाली में बैठे है । इस सूचना पर सरयू एक्स0 में लगे स्कोर्ट कर्मी हे0का0 अमृतेश सिंह व का0 सतीश पटेल को उक्त फोटो को भेजकर तलाश हेतु निर्देशित किया गया । इस पर ट्रेन में लगे स्कोर्ट कर्मियों द्वारा सरयू एक्स0 ट्रेन की सघन चेकिंग व अथक प्रयास कर रेलवे स्टेशन मनकापुर में उपरोक्त गुमशुदा बच्चों को ट्रेन के जनरल कोच से सकुशल बरामद कर रेलवे स्टेशन सुल्तानपुर लाया गया और संबंधित थाना प0 शरीरा जनपद कौशम्बी के थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। जिस पर थाना प0 शरीरा पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्चो के मामा को साथ मे लेकर जी0आर0पी0 थाना सुल्तानपुर पर आये, जिनको गुमशुदा दोनो बच्चो को सकुशल सुपुर्दगी में देकर थाना हाजा से रूकसत किया गया।
गुमशुदा दोनो बच्चों की बरामदगी होने पर थाना पश्चिम शरीरा व गुमशुदा बच्चों के परिजनों द्वारा थाना जीआरपी सुल्तानपुर के स्कोर्ट कर्मियो के इस कार्य की बहुत प्रसंशा व आभार प्रकट किया गया।

मीडिया सेल
अनुभाग लखनऊ।

- Advertisement -

वन विभाग ने भी मंगा लिया बाबा का बुलडोजर,और शुरू कर दिया है धड़ाधड़ अबैध आरा मशीनों पर कार्यवाही,देखे वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


वन विभाग ने भी मंगा लिया बाबा का बुलडोजर,और शुरू कर दिया है अबैध आरा मशीनों पर कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.