- Advertisement -

गनपत सहाय की पांच छात्राओं का हुआ बलरामपुर चीनी मिल में चयन।

0 160

गनपत सहाय की पांच छात्राओं का हुआ बलरामपुर चीनी मिल में चयन।
सुलतानपुर समाचार – गनपतसहायपी.जी. कॉलेज के कृषि संकाय की पांच छात्राओं का चयन बलरामपुर चीनी मिल के लिए हुआ है।छात्राओं के कैम्पस सेलेक्शन से महाविद्यालय और परिवारीजनों में हर्ष का माहौल है।कालेज के प्राचार्य प्रो.जयशनाथ मिश्र ने बताया कि बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से कैंपस सलेक्शन किया। जिसमे पांच छात्राएं अंतिम रूप से चयनित हुईं।छात्राओं को 3 लाख 20 हजार रुपए वार्षिक के पैकेज पर चयनित किया गया है,चयनित प्रतिभाशाली छात्राएं श्रेया चित्रांशी,साक्षी शुक्ला,रश्मि यादव, आंचल तिवारी और शालू विश्वकर्मा को महाविद्यालय प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय “बजरंगी” और प्रबन्ध समिति सदस्य आशीष पाण्डेय ‘शनी’ ने बधाई दी है। प्रबन्धक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय लगातार विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा मुहैया कराने के लिए कृत संकल्प है। इसी का नतीजा है कि महाविद्यालय से प्रतिभावान विद्यार्थी निकल रहे हैं।सभी चयनित छात्राएं कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ.वी.के.उपाध्याय , असिस्टेंट प्रोफेसर डा. मनोज उपाध्याय एवं डॉ. अवधेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में तैयारी कर रहीं थीं।

दरोगा जी हो गए ठगी का शिकार,एक दो लाख नही इग्यारह लाख के ऊपर कर दिया पार,देखे क्या है पूरा मामला।

- Advertisement -

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


दरोगा जी हो गए ठगी का शिकार,एक दो लाख नही इग्यारह लाख के ऊपर कर दिया पार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.