- Advertisement -

तीन दिन की जद्दोजहद के बाद मुस्तफा का मर्डर किये अभियुक्तों को पुलिस ने आखिर किया गिरफ्तार,एसपी ऑफिस में हुआ खुलासा।

0 375

खबर सुलतानपुर जनपद से जहां 7 अगस्त को हनुमानगंज क्रासिंग से थोडा आगे बच्चो में किसी चीज को लेकर आपस मे झगडा हो गया।जिसमे एक पक्ष द्वारा मुस्तफा के सर पर लाठी से प्रहार किया गया। जिससे वह चोटिल हो गये जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उपचार हेतु केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। इलाज के दौरान दिनाक 8 अगस्त को मुस्तफा की मृत्यु हो गई।

- Advertisement -


तीन दिन की जद्दोजहद के बाद मुस्तफा के मर्डर किये अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

परिजनो की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर
सम्बन्धित थाना को0देहात व स्वॉट/सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हनुमानगंज बाजार निवासी मुस्तफा के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से करने वाला व्यक्ति रोहन सिंह अपने 03 अन्य साथियो के साथ इस समय ग्राम बेलाशंकर के निकट दोमुहा भुलकी रोड पर स्थित पुलिया जहां पर कुछ जंगलात है, के पास मौजूद है और कही दूर भाग जाने के इरादे से साधन का इन्तजार कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना को0देहात पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर देखा कि चार लड़के खड़े है। संयुक्त पुलिस टीमों चारो व्यक्तियो को घेर लिया कि तभी उनमे से मौके का फायदा उठाकर एक व्यक्ति जंगल मे भागने मे सफल रहा ।
शेष तीनो लोगो को पुलिस बे पकड़ लिया। पुलिस ने अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि अपना जुर्म स्वीकार करते हुये अभियुक्त रोहन सिंह उर्फ आयुष सिंह ने बतलाया कि दिनांक 07अगस्त को समय लगभग 1.45 बजे मै और मेरे साथी 1.विकास सिंह उर्फ जयविजय सिंह 2.दीपक कुमार दुबे उर्फ गोलू दुबे तथा मौके से भागने वाला तेजप्रताप सिंह उर्फ खुशदिल सिंह उपरोक्त हनुमानगंज बाजार से आ रहे थे। रेलवे क्रासिंग बन्द थी हम लोग अपनी मोटर साइकिले क्रासिंग मे झुकाकर निकाल रहे थे, तभी एक व्यक्ति पीछे से मोटरसाइकिल लेकर आ गया और मेरी मोटर साइकिल मे धक्का दे दिया जब मैने उसे टोका तो वह गाली गलौज करने लगा कि मुझे व मेरे साथियो को गुस्सा आ गया और इसी बात पर हम लोग भी गाली गलौज करने लगे और पास मे पड़ी एक लकड़ी के डण्डे से मेरे साथी विकास उर्फ जयविजय सिंह तथा तेजप्रताप सिंह उर्फ खुशदिल सिंह ने लात घूसे से मारने लगे। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया तब हम लोग मौके से भाग गये थे। पुलिस ने आगे जानकारी दी कि अभियुक्त रोहन सिंह उर्फ आयुष सिंह ने आगे बतलाया की बाद मे पता चला कि वह व्यक्ति हनुमानगंज बाजार का निवासी था और उपरोक्त घटना मे ज्यादा चोटहिल होने के कारण दौरान इलाज उसकी मृत्यु हो गयी है इसलिये हम लोगो को लगा कि अब हम लोग पकड़े जायेगे तो आज हम चारो साथी कही दूर निकल जाना चाहते थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया साहब हम लोगो से बहुत बड़ी गलती हो गयी।*

तलासी के दौरान अभियुक्ततगण के पास से घटना मे प्रयुक्त एक अदद लकड़ी का डण्डा, नगद 940/-रू0 मिला इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी।

*अभियुक्त का नाम, पता*-
1. रोहन सिंह उर्फ आयुष सिंह पुत्र बिजली सिंह उर्फ अजीत सिंह निवासी हरिरामपुर पखरौली थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर उम्र लगभग 22 वर्ष ,
2.  विकास सिंह उर्फ जयविजय सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह निवासी हरिरामपुर पखरौली थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर उम्र लगभग 19 वर्ष ,
3. दीपक कुमार दुबे उर्फ गोलू दुबे पुत्र जगदम्बाप्रसाद दुबे निवासी ग्राम महानपुर थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर

*आपराधिक इतिहास*- अभि0 रोहन सिंह उर्फ आयुष सिंह पुत्र बिजली सिंह उर्फ अजीत सिंह निवासी हरिरामपुर पखरौली थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर उम्र लगभग 22 वर्ष
1. मु0अ0सं0- 384/22 धारा- 304/323/504 भादवि थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
2. मु0अ0सं0- 417/2020 धारा– 2/3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
3. मु0अ0सं0- 131/2020 धारा- 147/148/149/307 भादवि थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
4. मु0अ0सं0- 228/19 धारा- 147/148/149/323/324/504/506 /452 भादवि व 3(1) द, ध एससीएसटी एक्ट थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
5. मु0अ0सं0- 281/18 धारा- 323/504/506 भादवि थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर

- Advertisement -

*बरामद शुदा माल* – अभियुक्ततगण के पास से घटना मे प्रयुक्त एक अदद लकड़ी का डण्डा, नगद 940/-रू0
*गिरफ्तारी करने वाले का स्थान*– ग्राम बेलाशंकर के निकट दो मुहा भुलकी रोड पर स्थित पुलिया के पास से

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
a. निरीक्षक शिवाकान्त त्रिपाठी थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
b. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
c. उ0नि0 यादवेन्द्र सोनकर थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
d. उ0नि0 नूतन स्वारूप थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
e. हे0का0 समरजीत यादव स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
f. हे0का0 संतोष सिंह स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
g. हे0का0 अनुराग सिंह सर्विलांस टीम जनपद सुलतानपुर
h. का0 विकास सिंह स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
i. का0 तेजभान सिंह स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
j. का0 शैलेष राजभर स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
k. का0 राहुल जयसिंह स्वॉट टीम जनपद सुलतानपुर
l. का0 विकास त्रिपाठी थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
m. का0 अक्षय शुक्ला थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
n. का0 अभिषेक यादव थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर
o. का0 सुशील कन्नौजिया थाना को0देहात जनपद सुलतानपुर।

इस खबर को भी पढ़े।

18वी सदी के कैमरे से कैसे बनती थी तस्वीर,देखे 170 साल पुराना कैमरा आज भी खीच रहा है तस्वीर

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


18वी सदी के कैमरे से कैसे बनती थी तस्वीर,देश विदेश से टूरिस्ट आते हैं बनवाते हैं तस्वीर

Leave A Reply

Your email address will not be published.