- Advertisement -

बाबा दुलदुल दास कुटी पूरे नेवल पर आल्हा गायन का हुआ आयोजन।

0 213

सुल्तानपुर।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बाबा दुलदुल दास कुटी पूरे नेवल पर आल्हा गायन आयोजन हुआ।जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का आयोजन योगी बाबा योगराज ने किया। रायबरेली जिले की आल्हा गायिका काजल सिंह की प्रस्तुति पर लोग झूम उठे।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नरेश चंद्र उपाध्याय उर्फ दीपू,प्रधान कमाल खान,दयाराम अग्रहरी,मुस्ताक अहमद,प्रधान करिया यादव,प्रधान सुरेश प्रजापति,वेद प्रकाश तिवारी,बहादुर तिवारी,रमाकांत शुक्ला,श्याम प्रीत,अखिलेश सिंह कल्लू,ओम प्रकाश शुक्ला, ठेकेदार मोनू तिवारी,मनोज मिश्रा,अशोक पांडे,बबलू सिंह सहित सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।

सुल्तानपुर जनपद में मुख्तार अंसारी के पुराने सहयोगी पर चला बाबा का बुलडोजर,फार्च्यूनर, स्कार्पियों ट्रैक्टर कई समान करोड़ो के जब्त,देखे पूरी कार्यवाही की रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


मुख्तार अंसारी के पुराने सहयोगी पर चला बाबा का बुलडोजर,फार्च्यूनर, स्कार्पियों ट्रैक्टर समेत कई समान जब्त।

विजिली विभाग का कारनामा,लाइन मैन कर्मी से मांगा जा रहा है पैसा,जे.ई पर लग रहा है आरोप,हुआ ऑडियो वायरल,देखे पूरे मामले की परत दर परत खोलती रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूटयूब चैनल करें सब्सक्राइब।


विजिली विभाग का कारनामा,लाइन मैन कर्मी से मांगा जा रहा है पैसा,हुआ ऑडियो वायरल,

Leave A Reply

Your email address will not be published.