- Advertisement -

भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने जलाई प्रतियाँ ।

0 68

भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी सुल्तानपुर के जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल 2022 की प्रतियां जलाकर कर इस बिल के खिलाफ विरोध दर्ज किया साथ ही यह मांग किया कि इस विल को सरकार वापस ले, बिजली के निजीकरण पर सरकार रोक लगाए, इन्ही नारो के साथ बस स्टेशन स्थित आज़ाद पार्क के सामने बिजली बिल 2022 की प्रतियां जला कर अपना रोष प्रकट किया। जिला सचिव नरोत्तम शुक्ल ने कहा कि सरकार बिजली का निजीकरण करके बिजली निजी हांथों में सौंप रही है जिससे आने वाले दिनों में बिजली अत्यधिक महंगी हो जाएगी आम लोगों के लिए बिजली बिल जमा करना और मुश्किल हो जाएगा । भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी जिले के अंदर जनता को साथ लेकर पूरे सितम्बर अभियान चलाएगी साथ ही विरोध की कार्यवाहियां की जाएंगी इसके लिए गांव गांव मीटिंग कर जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाएगा ।सरकार एक तरफ सब का साथ सब के विकास की बात करती है तो दूसरी तरफ हमारे देश के जो सार्वजनिक उपकरण हैं उन्हें निजी हांथों में देकर जनता के ऊपर महंगाई का बोझ लाद कर जनता का जीना मोहाल कर दी है ।सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क है।
इस मौके पर पार्टी के साथी राजबहादुर यादव ,ओमप्रकाश कोरी ,रामदुलार,बिंद्रा प्रसाद पाठक ,राधेश्याम वर्मा लाल, बिहारी मौर्य,जवाहर लाल,सूरज गुप्ता, अरशद,विवेक विक्रम सिंह, मो खालिद ,स्वामी नाथ यादव,राजीव, पार्थ, बालकृष्ण,शशांक पांडेय विकाश यादव,रामसिंहासन,जगराम गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -

शिक्षको और बच्चों ने आज़ादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत हर घर घर तिरंगा की निकाली विशाल रैली।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.