- Advertisement -

विजिली विभाग का कारनामा,लाइन मैन कर्मी से मांगा जा रहा है पैसा,जे.ई पर लग रहा है आरोप,हुआ ऑडियो वायरल,देखे पूरे मामले की परत दर परत खोलती रिपोर्ट।

0 1,956

बिजिली विभाग में संविदा पर तैनात लाइन मैन कर्मी अपने ही संविदा कर्मी लाइन मैन से उसकी नौकरी बचाने के लिए पैसा मांग रहा है जिसका ऑडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है खबर सुल्तानपुर जनपद के विकास क्षेत्र कूरेभार में शंकरगढ़ विद्दुत वितरण उपखंड का है जहां पर संविदा पर तैनात लाइन मैन चंदन यादव पुत्र कर्म नाथ यादव ग्राम हरिचरण का पुरवा थाना कूरेभार सुल्तानपुर का निवासी हैं ।

- Advertisement -


विजिली विभाग का कारनामा,लाइन मैन कर्मी से मांगा जा रहा है पैसा,हुआ ऑडियो वायरल,

बताते चलें कि,शिकायत कर्ता चंदन यादव ने बताया कि सन 2019 में पावर हाउस शंकरगढ़ में संविदा के पद पर कार्यरत हुआ था,शिकायत कर्ता चंदन यादव जो संविदा पर लाइन मैन के पद पर रहते हुए क्षेत्र के गांवों में अवैध ढंग से संचालित विद्युत मोटर की शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से किया था जिसकी शिकायत पर विजिलेंस टीम क्षेत्र में छापा मारकर 12 विद्युत मोटर जो अवैध संचालित हो रहे थे उन पर कार्यवाही कर दी जिसका नतीजा यह निकला खार खाये जेई सुरेश कुमार ने कार्यवाही करते हुए संविदा पद से इनकी सेवा समाप्त करा दिए जाने का पीड़ित ने आरोप लगाया।वही शिकायत कर्ता चंदन यादव ने आगे बताया कि विद्युत विभाग के संविदा कर्मी वीरेंद्र यादव रवि कांत यादव उसी क्षेत्र के लाइनमैन हैं जो लोगों से पैसा लेकर अवैध मोटर चलाते थे,और मेरे द्वारा विजलेंस टीम को दिए जानकारी से नाराज भी थे, जेई सुरेश कुमार के साथ मिल कर संविदा कर्मी चंदन यादव को विभाग से निकलवा दिया,यह मामला यही भर नही रुका वहां पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन वीरेंद्र यादव द्वारा फोन पर नौकरी बचाने के एवज में पचास हजार रुपये की मांग की गई ना होने पर बीस हजार फिर अंतिम में दस हजार रुपये की मांग की गई अगर देदेंगे तो आप को पुनः संविदा के तहत ऊपर अधिकारियों से बात कर के रखवा दिया जाएगा।
सुने शिकायत कर्ता संविदा कर्मी चंदन यादव और संविदा लाइनमैन वीरेंद्र यादव की फोन पर बातचीत।

देखे ऊपर दिए गए लिंक पर👍

इन्ही सारे मामलों को लेकर पीड़ित चंदन यादव आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचा और अपनी पीड़ा सुनाई,

जिलाधिकारी कार्यालय से निकल कर पीड़ित चंदन यादव सीधे विजिली विभाग के कार्यालय पहुँचा जहाँ अपना शिकायती पत्र अधीक्षन अभियंता को सौपा लेकिन अधीक्षण अभियंता ने यह कह कर शिकायती पत्र लेने से इनकार कर दिया कि मैं अभी नया आया हूं इस मामले से अवगत नही हूँ।

- Advertisement -

वही इस प्रकरण पर एक्सचियान ग्रामीण ने बताया आज ही मेरे द्वारा चार्ज लिया गया है प्रकरण की जानकारी नही है वही धनपतगंज के जेई सुरेश कुमार ने फोन से बातचीत के दौरान बताया कि आई जी आर एस पर शिकायत होने के चलते कंपनी और एकसचियन ने इनके नाम को लिस्ट से हटा दिया गया है और शिकायतकर्ता को लगता है यह कार्यवाही मेरे द्वारा की गई हैं जबकि ऐसा नही है,इनके द्वारा हुई शिकायत की उच्च अधिकारी जांच कर रहे है।

सवाल अब यह उठ रहा है कि इस संविदा कर्मी लाइन मैन की सेवा सिर्फ इस लिए खत्म कर दी गई कि इसके इस पद पर रहते इस क्षेत्र में विजिली चोरी और लूट खसूट नही हो पाएगी और अच्छा होगा कि इस रास्ते के कांटे को बाहर का ही रास्ता दिखाना मुनासिब होगा।

ब्लाक दिवस में पहुँची सांसद मेनका गांधी ने व्यवस्था देख बिफरी, फोन पर ही लगाई फटकार, निलंबित करने का सुनाया फ़रमान।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


ब्लाक दिवस में मची अफरा तफरी जब सांसद मेनका गांधी ने दो कर्मियों को निलंबित करने का सुनाया फ़रमान।


Leave A Reply

Your email address will not be published.