आंवला तोड़ने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की मारपीट मातम में बदल गई,देखे इस मामले में सीओ ने किससे की थाने पर पूछताछ।
सुल्तानपुर जनपद से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है
बच्चों के आंवला तोड़ने के विवाद में दो परिवार की महिलाएं आपस मे भीड़ गई। देखते देखेते मारपीट होने लगी,एक पक्ष के व्यक्ति ने डंडे से महिला पर प्रहार किया,जिसमे महिला को सर पर चोट आई,इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई।
आंवला तोड़ने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की मारपीट मातम में बदल गई।
बताते चलें कि मामला धनपतगंज थाना क्षेत्र के टीकर गांव का है जहां
बच्चों के आंवला तोड़ने के विवाद में दो महिलाएं आपस मे भीड़ गई, वही जानकारों का कहना है यह तो एक बहाना था, मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है, जो पहले से ही दोनो पक्षो में महौल की गरमाहट देखी जा रही थी। और आज आँवला के बहाना ने बड़ा रूप ले लिया,और फिर जयलाल हरिजन, छोटई हरिजन के परिवार में मारपीट होने लगी। जिसने एक पक्ष छोटई हरिजन की तरफ से मारपीट करता देख एक व्यक्ति ने आव ना देखा ताव मौके पर पहुंच कर डंडे से जयलाल हरिजन की पत्नी के सर पर वार कर दिया।,गंभीर चोट लगने से परिजन इलाज के लिये पहले धनपतगंज सीएचसी पर फिर जिला अस्पताल ले कर भागे लेकिन रास्ते मे ही घायल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई। थानाध्यक्ष श्रीराम पांडेय ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर गई और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया । थाना धनपतगंज में पहुंचे सीओ बल्दीराय ने मृतका के पुत्र से हत्या के संबंध में पूछताछ की।
पुलिस ने किशोरी को शकुशल किया बरामद,अपहरणकर्ताको लिया हिरासत में।