- Advertisement -

आखिरकार पुलिस ने गैंगस्टर बने दरोगा यादव की करोड़ो की संपत्ति कुर्क ही कर दी,देखे कार्यवाही की वीडियो रिपोर्ट।

0 528

सुलतानपुर जनपद में
थाना बल्दीराय क्षेत्र के गैंगेस्टर व टॉप टेन अपराधी राकेश यादव उर्फ दरोगा यादव पुत्र सालिकराम यादव निवासी ग्राम महमूदपुर मजरे हेमनामपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर के विरुद्ध उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत धारा 14(1) की कार्यवाही की गयी ।

- Advertisement -


आखिरकार पुलिस ने दरोगा यादव की करोड़ो की संपत्ति कुर्क ही कर दी।


शासन की मंशा के अनुरूप मादक पदार्थ एवं गंभीर अपराधों में संलिप्त होकर अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्तीकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर के आदेश संख्या 2496 / 2022 दिनांक 31/08/2022 के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के मार्गदर्शन में थाना बल्दीराय क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी शातिर अपराधी राकेश उर्फ दरोगा यादव पुत्र सालिकराम यादव द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति एक आलीशान मकान कीमती करीब ₹ 90 लाख तथा एक स्कॉर्पियो कीमती करीब 15 लाख रुपए साथ ही एक मोटरसाइकिल कीमती करीब ₹ 1,लाख10,हजार को उप जिला मजिस्ट्रेट बल्दीराय व क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक हलियापुर, चौकी प्रभारी बल्लीपुर, चौकी प्रभारी देहली बाजार तथा सर्किल बल्दीराय की भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संपत्ति को जब्त किया गया तथा मुनादी कराकर आदेश का प्रभावी पालन किया गया । गांव वालों से अपील की गई कि अपराध से दूर रहे तथा अवैध तरीके से संपत्ति को अर्जित ना करें । पुलिस की कार्यवाही से आम जनमानस में खुशी का माहौल तथा अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों में दहशत देखी गई । अभियुक्त राकेश यादव उर्फ दरोगा यादव उपरोक्त थाना बल्दीराय का टॉप टेन अपराधी है तथा वर्ष 2002 से अब तक लगातार अपराधिक घटनाएं कर रहा है । इसके द्वारा तीन हत्या की घटनाएं, रंगदारी, हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट तथा मादक पदार्थ की तस्करी के अपराध घटित किए गए हैं । इसकी क्षेत्र में इतनी दहशत है कि कोई भी संभ्रांत व्यक्ति इसके विरुद्ध गवाही नहीं देता । पुलिस की मीडिया सेल द्वारा उक्त जानकारी दी गई और कुर्क की कार्यवाही की गई।

अपराधिक इतिहास राकेश यादव उर्फ दरोगा यादव पुत्र सालिक राम यादव निवासी महमूदपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
क्र.सं. मु0अ0सं0 धारा थाना जिला

  1. 147/02 147/148/302 IPC व 3(2)5 SC/ST ACT बल्दीराय सुलतानपुर
  2. 66/03 147/323/506/307 IPC बल्दीराय सुलतानपुर
  3. 01/07 324/323 IPC बल्दीराय सुलतानपुर
  4. 465/11 147/148/149/307/323/504/506 IPC बल्दीराय सुलतानपुर
  5. 516/11 2/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 1986 बल्दीराय सुलतानपुर
  6. 228/12 147/148/149/307/302 IPC बल्दीराय सुलतानपुर
  7. 462/13 386/506 IPC बल्दीराय सुलतानपुर
  8. 453/13 504/506/386 IPC बल्दीराय सुलतानपुर
  9. 420/14 147/148/149/302/120B/34 IPC बल्दीराय सुलतानपुर
  10. 248/15 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 1986 बल्दीराय सुलतानपुर
  11. 94/21 307 भादवि व 7 CLA ACT बल्दीराय सुलतानपुर
  12. 98/21 4/5 विस्फोटक प्रदार्थ अधि0 बल्दीराय सुलतानपुर
  13. 242/22 8/21 NDPS ACT बल्दीराय सुलतानपुर

जिन क्षेत्रों में बिजली की हानियां मिलेगी, चाहे वह विभागीय हो या उपभोक्ता, होगी सख्त से सख्त कार्यवाही-राकेश प्रसाद।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news चैनल करें सब्सक्राइब।


जिन क्षेत्रों में बिजली की हानियां मिली चाहे वह विभागीय हो या उपभोक्ता होगी सख्त कार्यवाही-राकेश प्रसाद।

सुल्तानपुर जनपद में आज योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी व राज्यमंत्री रामकेश निषाद का रहा आगमन।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


एक तरफ राज्यमंत्री जल जीवन मिशन पर तो दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री पीएम के 20 वर्ष राजनीतिक जीवन पर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.