- Advertisement -

गांव में बने सरकारी खड़ंजे को उखाड़ कर किया रास्ता बंद, जिलाधिकारी से पीड़ित ने लगाई फरियाद।

0 489

बीस साल से आने जाने के लिए गांव में बने सरकारी खड़ंजे को उखाड़ कर रास्ता बंद करने का पीड़ित ने विपक्षी पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से फरियाद लगाई है। मामला सुल्तानपुर जनपद के तहसील जयसिंहपुर थाना दोस्तपुर ग्राम पंचायत गोसैसिंहपुर के पीड़ित नवाब अंसारी का है जिसका कहना है गांव के ही महादेव यादव ने अपने घर के सामने जा रहे खड़ंजे को उखाड़ दिया है और रास्ते मे खाट रख कर आने जाने के मार्ग को अवरुद्ध किया है, कुछ कहने पर अपने साथियों के साथ मारपीट पर आमादा हो जाते हैं।

- Advertisement -


गांव में बने सरकारी खड़ंजे को उखाड़ कर किया रास्ता बंद, जिलाधिकारी से पीड़ित ने लगाई फरियाद।

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए यहां तक बताया कि ग्राम प्रधान से लेकर गांव के लोगो से फरियाद की लेकिन कुछ भी नही लाभ मिला,उस रास्ते से जाते समय प्रार्थी को गाली गलौज धमकी दिया जा रहा है और विपक्षी मारपीट पर आमादा है और साथ में महादेव यादव, धीरू यादव सहदेव यादव तथा अमर बहादुर यादव से प्रार्थी को जान माल का खतरा बना है। रास्ते में ही चारपाई लगाकर सब लोग बैठे रहते हैं आते जाते प्रार्थी को गाली गलौज करते हैं पीड़ित किसी तरीके से खुद को बचाते छुपाते दूसरे रास्ते से घर आ जा रहा है। पीड़ित थकहार कर स्थानीय थाने दोस्तपुर भी गया लेकिन नतीजा सिफर रहा,आखिरकार थकहार कर पीड़ित जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया और फरियाद लगाई।,पीड़ित ने बताया कि जिलाधिकारी साहब हमारी बातों को सुन कर शिकायती पत्र लेकर सम्बंधित अधिकारी को कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -

विद्दुत संविदा कर्मचारियों ने क्यों किया कार्य बहिष्कार,और चल गया अनवरत प्रदर्शन।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


विद्दुत संविदा कर्मचारियों ने क्यों किया कार्य बहिष्कार, प्रदर्शन जारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.