- Advertisement -

जीआरपी सुल्तानपुर ने पकड़ा मोबाइल चोर।

0 177

जीआरपी सुल्तानपुर ने पकड़ा मोबाइल चोर

शहर का दरियापुर निवासी मो0 इरशाद अली हुआ गिरफ्तार

- Advertisement -

(सुल्तानपुर)पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ पूजा यादव के निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शमीम अली सिद्दीकी थाना जीआरपी सुल्तानपुर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 25.09.22 को थाना जीआरपी से एक शातिर चोर मो0 इरशाद अली (22) पुत्र मो0 शाबिर निवासी मोहल्ला आजाद नगर लाइफ लाइन हॉस्पिटल के पास थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया ।जीआरपी एसओ नीतेंद्र शुक्ला ने बताया मु0अ0सं0 31/22 धारा 380/411 भादवि0 आरोपी पर दर्ज था।अभियुक्त ने बीते 24/09/22 की शाम को लखनऊ वाराणसी शटल एक्सप्रेस में एक यात्री का मोबाइल चोरी किया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
उ0नि0 मो0 जैद सिद्दीकी ,हे0का0 अजय यादव,का0 दीपक पटेल, थाना जीआरपी सुलतानपुर।

सुल्तानपुर-अवैध तमंचा व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार।

- Advertisement -

आंवला तोड़ने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की मारपीट मातम में बदल गई,देखे इस मामले में सीओ ने किससे की थाने पर पूछताछ।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


आंवला तोड़ने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की मारपीट मातम में बदल गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.