पीड़ित का दर्द समाप्त करना चिकित्सक का उद्देश्य : डॉ रमाशंकर मिश्र।
सुलतानपुर, 23 सितंबर। उत्तर प्रदेश होमियोपैथिक चिकित्सा बोर्ड के सदस्य डॉ रमाशंकर मिश्र ने चिकित्सा सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहाकि हम सबका उद्देश्य लोगो की पीड़ा समाप्त करना है। हम सभी को मिलकर इस कार्य को आगे बढ़ाते रहने की जरूरत है।
द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया व चंदन हॉस्पिटल लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा हुई। चंदन हॉस्पिटल के चेयरपर्सन न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर मोहम्मद इकबाल ने बताया कि नई तकनीकी को अपनाकर लोगो को कम पीड़ा में सफलतम कार्य किया जा सकता है, जिसे वह लोग अपने यहाँ कर रहे हैं। गरीब असहायों को निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया कराकर राहत प्रदान की जा रही है।
कार्यक्रम में हॉस्पिटल के एसोसिएट डायरेक्टर डॉक्टर इमरान अहमद खान, न्यूरो सर्जन डॉक्टर जिगर शाह ने भी अपने और नई तकनीकी की उपलब्धियां बताई। कार्यक्रम में एच एम ए आई सुलतानपुर के अध्यक्ष डॉ घनश्याम अग्रहरि, सचिव डॉ रमेश उपाध्याय, डॉक्टर नया रजा जैदी, डॉक्टर सुरेंद्र पांडे, डॉक्टर प्रदीप वर्मा, डॉक्टर प्रवीण श्रीवास्तव, डॉक्टर शैलेंद्र त्रिपाठी, डॉ राजेश मिश्रा, मनीष एसपी सिंह, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ एस के तिवारी, डॉक्टर शहाबुद्दीन सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
सत्य प्रकाश गुप्ता
पुलिसिंग सिस्टम में चौकीदारों का रोल बेहद महत्वपूर्ण-सोमेन बर्मा ।