- Advertisement -

बीती रात हुआ बड़ा सड़क हादसा,डीएम ने अस्पताल में पहुँच कर घायलों का जाना हालचाल,सीएम ने जताया दुःख।

0 326

सुल्तानपुर जनपद के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर त्रिशुंडी गांव में बीती रात हुए सड़क हादसे में घायलों का जिला अस्पताल पहुंच कर हालचाल लिया गया तथा बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

- Advertisement -


बीतीरात हुआ सड़क हादसा,घायलों से DM ने अस्पताल में पहुँच कर जाना हालचाल,CM ने जताया दुःख


बीती रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी तथा 7 लोग घायल हुए थे।घायलों को जिला अस्पताल में भरती कराया गया है।गौरतलब हो कि ई रिक्शा सवार नगर क्षेत्र के गोलाघाट स्थित म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार प्रतापगढ़ जिले से कार्यक्रम करके देर रात अपने घर लौट रहे थे ,रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिशुंडी गांव में राजमार्ग पर ही अनियंत्रित ट्रक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। जिसमे घटनास्थल पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में दो युवक सुल्तानपुर के एवं एक युवक अंबेडकरनगर का निवासी बताया जा रहा है।जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित किया कि मृतकों के शव को उनके घर तक भेजने हेतु वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित कराए।

- Advertisement -

हो रहे कोटे के चयन में गहमागहमी की बीच सीओ ने कहा ,जिसके दिल मे लगती है चोट वह आखों से नही रोते,और माहौल हो गया हुआ खुशनुमा।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


कोटे के चुनाव में हो रही दोनों पक्षो में गहमागहमी के बीच सीओ ने की शेरो शायरी,लोगों में बना कौतूहल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.