- Advertisement -

रामलीला महोत्सव के साथ शुरू हुआ दुर्गा पूजा का त्योहार।

0 86

धूमधाम से निकली शिव बारात जगह-जगह हुआ स्वागत

रामलीला महोत्सव के साथ शुरू हुआ दुर्गा पूजा का त्योहार

- Advertisement -

सुल्तानपुर…शुक्रवार को देर शाम शहर के रामलीला मैदान से शिव बारात निकलने के साथ ही रामलीला महोत्सव दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत हो गई । शिव बारात का शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ बारातियों के नाश्ते पानी का इंतजाम हुआ डीजे की धुनों पर नाचते गाते बाराती वापस रामलीला मैदान पहुंचे जहां कार्यक्रम का समापन किया गया ।
श्री रामलीला ट्रस्ट कमेटी द्वारा बीते 110 सालों से शहर के रामलीला मैदान में 15 दिवसीय नाट्य मंचन का कार्यक्रम चलाया जाता है । जिसमें शहर के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा सहयोग किया जाता है । केंद्रीय पूजा व्यवस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे बजरंगी पूर्व नगरपालिका चेयरमैन व व्यापारी नेता रामनिवास अग्रवाल डॉ अरविंद चतुर्वेदी सौरभ त्रिपाठी शैलेंद्र शुक्ला आदि ने विधिवत पूजा अर्चना व आरती कर भगवान शिव की बारात हो रवाना किया । बारात ठठेरी बाजार से बड़ी दुर्गा के पंडाल पर पहुंची जहां बड़ी दुर्गा के सेवकों ने बारातियों के नाश्ते का इंतजाम किया यहां स्वरूप में भगवान शिव ब्रह्मा विष्णु की पूजा के बाद बारात अंबे माता के भवन पहुंची जहां विधिवत आरती उतारी गई । शाहगंज चौराहे पर श्री राम भरत मिलाप मिलाप कमेटी के अध्यक्ष चेतन मिश्रा ने विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया । यहां एसडीएम सदर चंद्र प्रकाश पाठक नगर संयोजक प्रवीण अग्रवाल अनिल द्विवेदी नारायण कसौढ़न पवन अग्रहरि राजदेव शुक्ल आदि रहे ।इस दौरान डीजे की धुन पर शिव के गण नाचते-गाते नजर आए । शिव बारात की झांकी डाकखाने चौराहे गल्ला मंडी अस्पताल तिराहा सब्जी मंडी होते हुए राम लीला मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुई । शनिवार को गणेश जन्म हुआ सती मोह की कथा का मंचन होगा । कार्यक्रम व्यवस्थापक हरिव्रत मिश्रा प्रधानाचार्य सतीश त्रिपाठी समेत विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे ।

सुल्तानपुर-निपुण भारत मिशन के तहत हुई संगोष्ठी, बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षक बच्चों के उन्नयन पर साथ ही प्रधान विद्यालय के मेंटिनेंस पर दे ध्यान।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


निपुण भारत मिशन संगोष्ठी में बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र ने कहा कि बच्चों के उन्नयन के साथ विद्यालय के मेंटिनेंस पर दे ध्यान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.