देश में तेजी से बढ़ रहा पर्यटनः डाॅ० अमित सिंह चैहान
पर्यटन के क्षेत्र में असीम रोजगारः प्रो0 अजय प्रताप सिंह
रिपोर्ट-राजेश मिश्र
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के एम० टी० ए० विभाग द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक डाॅ० अमित सिंह चैहान व विशिष्ट अतिथि अयोध्या के अभय सिंह रहे। कार्यक्रम में प्रो० अजय प्रताप सिंह ने पर्यटन का अनुभव साझा किया और पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के बारे में बताया। पूर्व में आयोजित कई प्रतियोगिताओं की विस्तार से चर्चा किये। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने व्यक्तित्व का विकास और अच्छे आचरण को अपनाने के लिए प्रेरित किया। गोस्वामी तुलसीदास की कई काव्य रचनाओं और कहानियों से छात्रों को अवगत कराया। व्यक्त्तिव विकास के लिए कौशल बढ़ाने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि विधायक बीकापुर डा० अनित सिंह चैहान ने बताया कि पूरे देश में पर्यटन बहुत तेजी से बढ़ रहा है और हमारी सरकार पर्यटन को लेकर बहुत ही गंभीर है। क्योंकि आय का बहुत बड़ा स्त्रोत है। देश की प्रगति का मुख्य स्तम्भ है। विशिष्ठ अतिथि अभय सिंह अयोध्या ने पर्यटन के क्षेत्र में विस्तृत जानकारी दी और अयोध्या में पर्यटन के क्षेत्र में विकास के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन एम० टी० ए० विभाग की छात्रायें ज्योति एवं अंकिता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डा० दिलीप कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो० के० के० वर्मा, डा० संग्राम सिंह, प्रो० अनुप कुमार, डा० डी० एन वर्मा डा० शिवांश कुमार, शालिनी सिंह, सरोज सिंह, साक्षी सिंह, डॉ० मोहम्मद सादिक, इं० अनुराग सिंह ई० पीयूष राय, दिव्यवत सिंह, सुरेन्द्र प्रताप यादव शुभम मिश्रा, अंशुमान सिंह, सौरभ मिश्रा, अखिलेश कुमार एवं विभागीय छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने फटकार लगाई।
सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
अबतक लगभग ग्यारह सौ गांवो का कर लिया है दौरा-सांसद मेनका गांधी