- Advertisement -

आखिर खाकी ने 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला 21 वर्षीय लापता युवक को।

0 303

…आखिर खाकी ने 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला 21 वर्षीय लापता युवक को

बीते शनिवार की दोपहर घर से बाइक लेकर दूध लेने निकला था युवक

- Advertisement -

परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

सुल्तानपुर। सत्यम शुक्ला पुत्र श्री राम शुक्ला उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली नगर जो शनिवार अपराह्न लगभग 3 बजे घर से मोटरसाइकिल लेकर दूध लेने निकला था। जिसके घर वापस न आने पर परिजनों ने इसकी लिखित सूचना संबंधित चौकी पर दी थी। गभड़िया चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक विकास गुप्ता ने बताया कि मित्र पुलिस सूचना मिलते ही लापता युवक की तलाश में जुट गई और लोकेशन ट्रैक करने पर जनपद प्रयागराज पाया गया। लोकेशन के सहारे प्रयागराज के लिए उपनिरीक्षक विकास गुप्ता अपनी टीम के साथ रवाना हुए और लापता युवक को 24 घंटे के अंदर प्रयागराज के जॉर्ज टाउन क्षेत्र लाल बहादुर शास्त्री चौराहे से मोटरसाइकिल (UP44 Q 5293) के साथ सकुशल बरामद कर परिवारिजनों को सुपुर्द कर दिया। युवक के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

- Advertisement -

आंवला तोड़ने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की मारपीट मातम में बदल गई,देखे इस मामले में सीओ ने किससे की थाने पर पूछताछ।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


आंवला तोड़ने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की मारपीट मातम में बदल गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.