- Advertisement -

इंटरनेशनल एक्सिलेंस अवार्ड में विशाल को आउट स्टैंडिंग लिडर एवाडऀ से किया गया सम्मानित।

0 88

भारत देश इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में इंटरनेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस इन एजुकेशन एंड स्पेस ने इंटरनेशनल एक्सिलेंस समिट का आयोजन २१ अगस्त’ २०२२ को किया।

इस साल यह प्रोग्राम वर्चुअल आयोजित किया गया जिसमें देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, डायरेक्टर, सी ई ओ, बिजनेस हेड, आदि शामिल हुए। उन लोगों ने २१वीं सदी के ‌ग्लोबल बिजनेस की कार्यशैली, विकास, समस्या, उसके समाधान और विस्तार की चर्चा की।

- Advertisement -

इस साल के इंटरनेशनल एक्सिलेंस अवार्ड की भी घोषणा की।

इसी क्रम में विशाल कुमार जी, जिन्हें २२ वर्षों का विभिन्न उद्योगों में कार्यकारी अनुभव है । ये विभिन्न उद्योगों के बिजनेस ग्रोथ, प्रोफिट एंड लास, सेल्स, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, फिनान्स, एडमिनिस्ट्रेशन, आदि के लिए अपनी एडवाइजरी देते हैं।

अभी वे अहिबरन ग्रुप के संस्थापक और डायरेक्टर हैं स्मार्ट सोलियुशन एम सी एस, बरनवाल इन्फ्राटेक और इजी हंट के, को पुरस्कृत किया गया।

विशाल जी को आउट स्टैंडिंग लिडर एवाडऀ से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के बाद लोगों के बंधाइयों एवं शुभकामनाओं के संदेशों का तांता सा लग गया है।

- Advertisement -

के.डी न्यूज चैनल के तरफ से विशाल जी को बहुत सारी बधाइयां एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

2008 के मामले में आप पार्टी संजय सिंह,पूर्व विधायक अनूप संडा समेत 19 के खिलाफ आरोप तय।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सांसद संजय सिंह अनूप संडा रघुवीर यादव समेत 19 के खिलाफ आरोप तय

Leave A Reply

Your email address will not be published.