- Advertisement -

कूरेभार/सुल्तानपुर-आखिरकार पुलिस की अथक प्रयास लाया रंग, नाबालिक बच्चे को सकुशल किया बरामद।

0 278

परिजनों को साकुशल मिले अपने जिगर के टुकड़े पर पुलिस का किया आभार व्यक्त ।

रिपोर्ट-अनिल गुप्ता

- Advertisement -

पुलिस ने गुमशुदा दिव्यांश की 5 घण्टे में बरामदगी कर परिजनों के किया सुपुर्द।

बुधवार की सुबह घर से साइकिल लेकर इन्दिरा गांधी स्कूल कौड़ियाँवा था गया कूरेभार।

कूरेभार सुलतानपुर । कूरेभार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । आखिरकार पुलिस की अथक प्रयास रंग लाया । 5 घण्टे बाद पुलिस ने नाबालिक बच्चे को अयोध्या रेलवे स्टेशन से बरामद किया । परिजनों को साकुशल मिले अपने जिगर के टुकड़े पर पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
घटना कूरेभार थाना क्षेत्र के लोकेपुर गाँव से सम्बंधित है । गाँव निवासी सतेन्द्र सिंह पुत्र पुलिस ने राम तीरथ सिंह ने पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक बताया कि भांजा दिव्यांश सिंह हमेशा की तरह बुधवार की सुबह घर से साइकिल लेकर इन्दिरा गांधी स्कूल कौड़ियाँवा कूरेभार गया था । जो विद्यालय नही पहुँचा । परिजनों ने दिव्यांश की काफी तलाश की लेकिन पता नही चला ।

घटना की सूचना मिलते ही कूरेभार थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीकांत मिश्रा ने तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 235 /22 के तहत दर्ज कर विद्यालय के समीप कूरेभार रेलवे स्टेशन पर पहुँचे । जहाँ दिव्यांश की साइकिल खड़ी मिली ।

पुलिस की अथक प्रयास रंग ला ही दिया । पुलिस ने गुमशुदा दिव्यांश की 5 घण्टे में बरामदगी कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया । अपने जिगर के टुकड़े को साकुशल बरामदगी होने से परिजनों की आँखे छलक पड़ी और पुलिस का आभार व्यक्त।

कूरेभार बाजार में बड़ा सड़क हादसा,तीन लोगों की मौत,सात घायल,एक की हालत नाजुक,देखे वीडियो रिपोर्ट।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


कूरेभार बाजार में बड़ा सड़क हादसा,देखे पूरी स्थिति की वीडियो रिपोर्ट।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकार वार्ता के दौरान अखिलेश पर कसा तंज,कमल सरोवर में किया नौकायन।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर कसा तंज,कमल सरोवर में किया नौकायन

Leave A Reply

Your email address will not be published.