- Advertisement -

घर से अस्पताल गई विवाहिता हुई लापता, मुकदमा दर्ज

0 125

घर से अस्पताल गई विवाहिता हुई लापता, मुकदमा दर्ज

कुड़वार-सुलतानपुर-*गुरुवार को ससुराल से शहर के अस्पताल में इलाज कराने गई विवाहिता का कही पता नहीं चल रहा है।काफी खोजबीन के बाद थकहार विवाहिता युवती के पिता ने स्थानीय थाने पर गुमसुदगी दर्ज करा कर पुलिस से मदद की मांग की है।_ स्थानीय थाना क्षेत्र के गंजेहड़ी गांव निवासी सईद अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी तबस्सुम बानो जिसकी शादी थाना क्षेत्र के ही धरावा गांव निवासी एकलाख के साथ हुई है,गुरुवार को घर से अपने तीनों बच्चों को छोड़कर इलाज कराने व रिद्धि सिद्धि अस्पताल में भर्ती ननद को देखने के लिए गई थी लेकिन घर वापस नहीं आई।शाम को छोटी बहन कर फोन करने पर बताया कि वह अपनी ननद के साथ अस्पताल में है जब घर से कोई आ जायेगा तो घर वापस आएगी।शुक्रवार की सुबह विवाहिता युवती के पिता सईद ने अस्पताल जाकर देखा तो उसकी बेटी वहां नहीं थी।अस्पताल में भर्ती रिस्तेदार ने बताया कि उसकी बेटी यहां आयी ही नहीं थी।काफी खोजबीन के बाद सईद ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर खोजबीन की जा रही है। प्रकरण में पुलिस टीम लगाई गई है।

- Advertisement -

काफी गहमागहमी के बाद कोटे का चयन बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में हुआ सम्पन्न।तीसरी बार भी वर्मा हुए विजयी।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


काफी गहमागहमी के बाद कोटे का चयन बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में हुआ सम्पन्न।

Leave A Reply

Your email address will not be published.