- Advertisement -

देर रात हुआ पुलिस विभाग में फेलबदल।

0 339

देर रात हुआ फेलबदल, सन्दीप राय बने कुड़वार थानाध्यक्ष तो सीताराम यादव करेंगे मेले को कंट्रोल

🖋️योगेश यादव
(सुल्तानपुर)एसपी सोमेन बर्मा ने करीब एक दर्जन वर्दीधारियों का स्थानांतरण किया है।हर बार की तरह एसपी के पीआरओ को मिला थाना प्रभारी का चार्ज, पूर्व पीआरओ शिवकांत त्रिपाठी को मिला था कोतवाली देहात थाने का चार्ज तो इस बार के पीआरओ अनिरुद्ध कुमार सिंह बने गोसाईगंज थाने के प्रभारी।
क्राइम ब्रांच में रहे अनिल कुमार सिंह अब होंगे एसपी सोमेन बर्मा के पीआरओ।

- Advertisement -

एसआई विनय कुमार सिंह लाइन से कादीपुर के सूरापुर चौकी प्रभारी बनाये गए-यहां रहे
उप निरीक्षक गौरव अवस्थी को थाना दोस्तपुर भेजा है।si दीपेंद्र विक्रम सिंह द्वारिकगंज चौकी इंचार्ज बने हैं।
परसों की घटना से नाखुश एसपी ने बल्दीराय के उप निरीक्षक चंद्र शेखर को पारा चौकी भेजा है।कई मेला निपटा चुके तेज तर्रार दरोगा सीताराम यादव को मेला कंट्रोल प्रभारी बनाया गया है।उप निरीक्षक सुखदेव सिंह को जयसिंहपुर से हलियापुर थाने भेजा है।वही एस.आई ओम प्रकाश द्विवेदी को मोतिगरपुर से डायल-112 आफिस भेजा है।दो सिपाही भी ट्रांसफर किये गए हैं।

- Advertisement -

गांव में बने सरकारी खड़ंजे को उखाड़ कर किया रास्ता बंद, जिलाधिकारी से पीड़ित ने लगाई फरियाद।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जिलाधिकारी से पीड़ित ने लगाई फरियाद,गांव में बने सरकारी खड़ंजे को उखाड़ने रास्ते को अवरुद्ध करने का लगा आरोप

Leave A Reply

Your email address will not be published.