निःशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु चलाया जायेगा विशेष अभियान-सीडीओ अतुल वत्स
15 से 30 सितम्बर तक ‘‘आयुष्मान पखवाड़ा‘‘ के दौरान निःशुल्क आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु चलाया जायेगा विशेष अभियान।
पत्रकार वार्ता में सीडीओ अतुल वत्स ने दी जानकारी।
ग्राम पंचायत भवन पर आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड/राशन कार्ड ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड आवश्यक रूप से बनवायें।
15 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक ‘‘आयुष्मान पखवाड़ा‘‘ के दौरान निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान
सुलतानपुर 14 सितम्बर/शासन के मंशानुरूप सीडीओ अतुल वत्स ने अवगत कराया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ लेने हेतु परिवार के प्रत्येक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। योजना से आच्छादित जनपद सुलतानपुर में कुल परिवार 2,50,310 कुल लाभार्थियों की संख्या 10,56,943 के सापेक्ष अब तक बनाये गये कुल परिवारों की संख्या 1,40,816 तथा कुल लाभार्थियों की संख्या 3,21,027 का कार्ड बनाया जा चुका हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुल 109494 परिवारों के 735916 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना शेष है। शेष लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड का लक्ष्य पूर्ण किये जाने हेतु 15 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक ‘‘आयुष्मान पखवाड़ा‘‘ के दौरान निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान चलाया जाना है। इस अभियान के दौरान विशेष रूप से ऐसे सभी परिवारों को लक्षित किया जाना है, जिनमें किसी भी सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में पूर्व से ही समस्त पंचायत भवनों में पंचायत सहायकों एवं राजस्व विभाग, पूर्ति विभाग के सहयोग से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
सीडीओ अतुल वत्स ने जन सामान्य से अपील की है कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थी अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भवन पर आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड/राशन कार्ड ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड आवश्यक रूप से बनवायें और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाते हुए किसी भी आवांछित बीमारी से अथवा दुर्घटना के समय रू0-05 लाख का इलाज/ऑपरेशन आदि कि सुविधा निःशुल्क पाये। किसी भी आवश्यक जानकारी एवं सहायता हेतु टोल-फ्री नं0-180018004444 एवं 14555 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
कूरेभार बाजार में बड़ा सड़क हादसा,तीन लोगों की मौत,सात घायल,एक की हालत नाजुक,देखे वीडियो रिपोर्ट।
सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।
कूरेभार बाजार में बड़ा सड़क हादसा,देखे पूरी स्थिति की वीडियो रिपोर्ट।