- Advertisement -

पिंडदान और तर्पण करने जो भी पहुंचे धाम,दिक्कत ना हो गोमती मित्रों ने कर रखा था इंतजाम।

0 188

पिंडदान और तर्पण करने जो भी पहुंचे धाम,दिक्कत ना हो गोमती मित्रों ने कर रखा था इंतजाम


इसे संयोग कहें या पितरों की कृपा साप्ताहिक श्रमदान के दिन पितृ विसर्जन का महापर्व पड़ने से गोमती मित्रों को उन सभी की सेवा और सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ जो अपने पितरों का तर्पण,पिंडदान तथा ससम्मान विदाई के लिए सीता कुंड धाम पहुंचे थे,अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित सामूहिक श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम में भी गोमती मित्रों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग प्रदान करते हुए पूरे धाम परिसर की स्वच्छता के साथ-साथ व्यवस्था बनाने में भी लगे रहे,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि धाम पहुंचे सभी परिवारिजनों ने गोमती मित्र मंडल व अखिल विश्व गायत्री परिवार के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।।श्रमदान व श्राद्ध तर्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रतन कसौधन,डॉ सुधाकर सिंह,कैलाश नाथ तिवारी,राकेश प्रताप सिंह, सरयू प्रसाद,मुन्ना सोनी,मुन्ना पाठक,अजय प्रताप सिंह,ओमप्रकाश कसौंधन, दिनकर प्रताप सिंह,मोहित मिश्रा,दाऊ जी,सौरभ गुप्ता,आलोक तिवारी,रुद्रा विश्वदीप रघुवंशी,अर्जुन,सतीश,तेजस्व,रूद्र श्रीवास्तव,सुनील,ध्रुव,आदित्य, हैप्पी,आयुष आदि।।

- Advertisement -

- Advertisement -

पुलिसिंग सिस्टम में चौकीदारों का रोल बेहद महत्वपूर्ण-सोमेन बर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.