- Advertisement -
पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।
प्रेस नोट संख्या-240*
दिनांक- 05.09.2022
जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन बर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में पुरस्कार घोषित/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही
- Advertisement -
थाना गोसाईगंज की पुलिस टीम द्वारा 20 हजार इनामिया व हत्या के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
संक्षिप्त विवरण :-
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों की गिरफ्तारी के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 05/09/22 को मु0अ0सं0 339/22 धारा 302,34 भा0द0वि थाना गोसाईगंज सुलतानपुर मे वांछित व 20 हजार इनामिया अभियुक्त 1 अमन जायसवाल पुत्र दिलीप कुमार निवासी मुस्तफाबाद सरैया थाना कादीपुर सुलतानपुर को सैफुल्लाहगंज बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया जिसे सम्बन्धित मा0 न्यायालय सुलतानपुर को भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार वांछित अभियुक्त :-
- 1 अमन जायसवाल पुत्र दिलीप कुमार निवासी मुस्तफाबाद सरैया थाना कादीपुर सुलतानपुर उम्र 22 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
- प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार राय
- का0 सुनील यादव 3.का0 आनन्द कुमार 4.म0का0 स्वेता यादव 5.हे0का0 चा0 कुन्ज बिहारी शुक्ला
थाना अखण्डनगर
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 290/22 धारा 386/307 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 1.अनुराग शुक्ला उर्फ शुभम शुक्ला पुत्र सुरेन्द्र शुक्ला उर्फ टीडी शुक्ला निवासी ग्राम सरांवा थाना अखण्डनगर सुलतानपुर जो थाना स्थानीय का क्रियाशील अपराधी है को पुलिस टीम के अथक प्रयास से मुखबिर की सूचना पर प्राइमरी स्कूल ग्राम पसना के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्पेलंडर बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 293/22 धारा 307 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 294/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट, मु0अ0सं0 295/22 धारा 41/411 भा0द0वि0 मे पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्त :-
1.अनुराग उर्फ शुभम शुक्ला पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद उर्फ टीडी शुक्ला निवासी ग्राम सरांवा थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
बरामदगी:–
- 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
- 01 अदद मोटर साइकिल बिना नंम्बर प्लेट सुपर स्पेलेन्डर रंग लाल सफेद जिसका इ0 नं0 JA06EHJ9E27984 चेचिस नं0 MBLJAR167J9E27037
- Advertisement -
अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 179/18 धारा 41/411/419/420/467/468/421 भादवि थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 76/20 धारा 147/295/352/504/506/427 भादवि थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 179/20 धारा 302/34 भादवि थाना कादीपुर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 334/19 धारा 394 भादवि थाना कादीपुर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 153/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर
- मु0अ0सं0 227/18 धारा 394/411 भादवि थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 212/22 धारा 506 भादवि थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 290/22 धारा 386/307 भादवि थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 293/22 धारा 307 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 294/22 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 295/22 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना अखण्डनगर सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम :-
- प्र0नि0 कृष्ण मोहन सिंह
- उ0नि0 मोलहेराम
- का0 अभिमन्यु कुशवाहा 4.का0 फिरदौस आलम 5.का0 अजय सोनकर 6.का0 विनय कुमार सोनकर
थाना कुड़वार
आज दिनांक -05.09.2022 को थाना कुड़वार की पुलिस टीम द्वारा एक नफर जिला बदर अभियुक्त गुफरान पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को वहद ग्राम मिठनेपुर पुल के पास थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 393/22 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता अभियुक्त -गुफरान पुत्र लाल मोहम्मद निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम :- 1. उ0नि0 श्री संजय कुमार यादव
2. का0 अभिषेक सिंह 3.का0 सुधीर कुमार 4.का0 अनुज तिवारी 5.का0 प्रशान्त देओल
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना चांदा से 03, थाना कोतवाली देहात से 04, थाना करौदीकलां से 01, थाना जयसिंहपुर से 01, थाना लम्भुआ से 04 , कुल 13 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
सांसद मेनका गांधी पीआरडी जवानों व आशा बहुओं की समस्याओं पर हुई गंभीर।