- Advertisement -

प्रधानमंत्री द्वारा टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत पूरे जनपद में पोषण किट का किया जा रहा है वितरण।

0 61

टीवी के मरीजों को पोषण और हाइजीनिक किट का वितरण
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर शाखा द्वारा *क्षय रोगियों को पोषण किट के साथ महिलाओं को हाइजीनिक किट का वितरण किया गया। आज प्रधानमंत्री द्वारा टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत पूरे जनपद में पोषण किट का वितरण किया जा रहा है । रेड क्रॉस सोसायटी के *अध्यक्ष जिलाधिकारी श्री रवीश गुप्ता जी के निर्देश* पर चेयरमैन डॉ डीएस मिश्रा की अध्यक्षता में रेड क्रॉस के सचिव श्री जय प्रकाश शुक्ल के संयोजन में सोसाइटी द्वारा 68 टीवी के मरीज बच्चों और 209 बड़े मरीजों को गोद लिया गया है । उनको पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर श्री सोमेन बर्मा आईपीएस और श्री देवमणि दुबे पूर्व विधायक लंभुआ के मुख्य अतिथि में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पोषण की और हाइजीनिक किट का वितरण किया गया। इन टीवी मरीजों को रेड क्रॉस सोसायटी नियमित देखरेख दवा और पोषक तत्वों की उपलब्धता की समीक्षा और देखरेख करती रहती है।उक्त कार्यक्रम में रेड क्रॉस महिला विंग की सरस्वती मिश्रा और बल्दीराय की प्रभारी रुचि पाल सहित जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ आरके कनौजिया और क्षय रोग विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

फार्मेसी के छात्रों ने किया पोषण जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.