- Advertisement -

प्रधानमंत्री ने पत्र के माध्यम से फिल्मी जगत से जुड़ेअयोध्या के कलाकारों को दी बधाई।

0 90

प्रधानमंत्री ने पत्र के माध्यम से फिल्मी जगत से जुड़ेअयोध्या के कलाकारों को दी बधाई l

रिपोर्ट-राजेश मिश्र

- Advertisement -

अयोध्या।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की रामलीला का मंचन करने वाले फिल्मी जगत से जुड़े कलाकारों को रामलीला मंचन एवं दशहरे पर्व की बधाई दी l

प्रधानमंत्री ने पत्र के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए दशहरे के पावन अवसर पर अयोध्या द्वारा रामलीला मंचन कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की l
अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि भारत की भावना, दर्शन और आदर्शों में प्रभु राम रचे-बसे हैं। श्री राम का विराट व्यक्तित्व, उनकी दृढ़ता, उदारता और कल्याणकारी विचार, हर क्षण हमारा मार्ग प्रशस्त करते हैं।

रामायण के विभिन्न पात्र हमें जीवन की विविध परिस्थितियों को समझने और समयानुकूल अपने प्रयासों को दिशा देने का संदेश देते हैं। हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक रामायण में संपूर्ण मानवता के लिए सन्देश समाहित है।

रामलीला मंचन केवल कथा वाचन या भक्ति भाव को अभिव्यक्त करने का मंच मात्र नहीं है, बल्कि उत्साह और उमंग की यह स्वस्थ परंपरा देशवासियों और विशेष रूप से युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति से जोड़ने में सशक्त भूमिका निभा रही है।

- Advertisement -

रामायण में निहित आशा और सकारात्मकता हमें यह सन्देश देती है कि सामूहिकता एवं जन-भागीदारी के जरिए बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। आजादी के अमृत कालखंड में देशवासियों के सामर्थ्य से ऊर्जित देश, आत्मनिर्भर व भव्य भारत के निर्माण की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

प्रभु श्री राम के आदर्श जीवन और संस्कारों से जन-जन का जीवन आलोकित हो, इसी कामना के साथ एक बार पुनः दशहरा पर्व और रामलीला मंचन कार्यक्रम के सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं।

काफी गहमागहमी के बाद कोटे का चयन बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में हुआ सम्पन्न।तीसरी बार भी वर्मा हुए विजयी।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


काफी गहमागहमी के बाद कोटे का चयन बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्र की अगुवाई में हुआ सम्पन्न।

Leave A Reply

Your email address will not be published.