- Advertisement -

फार्मेसी के छात्रों ने किया पोषण जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक।

0 72

पुष्ट समाज के लिए संकल्पित अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट: आनंद सावरण

सुलतानपुर जनपद की ख्याति प्राप्त स्वैच्छिक संस्था अद्वैत फॉउंडेशन के द्वारा पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कूरेभार चौराहे पर किया गया। नुक्कड़ नाटक में बड़े ही सहज तरीके से खान-पान संबंधी समस्याओं और कुपोषण के प्रति जागरूक किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने सहभाग किया।

- Advertisement -

फार्मेसी के छात्रों ने किया पोषण जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक

अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी कॉलेज के बी.फार्मा के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक किया। इस अवसर पर फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य नीलकंठ मणि पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। अद्वैत फॉउंडेशन ट्रस्ट भी इस पोषण अभियान में सक्रिय तौर पर भागीदार है और इसके लिए सुलतानपुर जनपद में जन-जागरुकता कार्यक्रम चला रहा है। इसी क्रम में अद्वैत फॉउंडेशन के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण के सम्बंध में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। अद्वैत फॉउंडेशन सदैव ही शासन प्रशासन के सहयोग और सामंजस्य से स्थानीय और सामाजिक विषयों को लेकर कार्य करता रहा है। अद्वैत फॉउंडेशन के चेयरमैन आंनद सावरण ने कहा कि पुष्ट मनुष्य ही योग्य समाज के लिए कार्य कर सकता है और अद्वैत फॉउन्डेशन का लक्ष्य बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य करना है। अद्वैत फॉउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा तीनों आयामों में कार्य कर रहा है। सरस्वती शिशु मंदिर कूरेभार के प्रधानाचार्य विजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि हमारे पारंपरिक जीवन मे ही खान-पान को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है अगर हम उन परंपराओं को अपना लें तो स्वस्थ और पुष्ट जीवन जिया जा सकता है। कार्यक्रम का सफल संयोजन अद्वैत फॉउंडेशन की काउंसलर महिमा द्विवेदी ने किया। संचालन करते हुए महिमा द्विवेदी ने कहा कि जंक फूड और अत्यधिक तेल-मसाले युक्त भोजन से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा होती हैं। हमें अपने जीवन में देशी खान-पान और फल इत्यादि को शामिल करना चाहिए। नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला स्थानीय गांवों में इसी प्रकार जारी रहेगी और ज्यादा से ज्यादा जन-जागरूकता करने का प्रयास किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक के बाद अद्वैत फॉउंडेशन के छात्र कार्यकर्ताओं ने जागरूकता के लिए पोषण से संबंधित स्लोगन और नारे भी लगाए।

- Advertisement -

डीएम ने विद्यालय में स्वंम परखी भोजन की गुणवत्ता और फिर बन गए शिक्षक।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


डीएम रवीश गुप्ता ने विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, दो शिक्षक पर कार्यवाही के बाद खुद बने शिक्षक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.