- Advertisement -

बदमाशों ने दिनदहाड़े लुटे लाखों के जेवर,सीसीटीवी कैमरे से तहतक जा रही हैं पुलिस।

0 392

जिले के सबसे व्यस्त इलाके में बाइक सवार बदमासो ने जिले सर्राफा व्यवसाई के यहां दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है बदमाश लूट करने के बाद फरार हो गए है लेकिन सीसीटीवी के फुटेज के आधार पुलिस बदमासो को पकड़ने के लिए नाका बंदी कर रही है।

वी ओ – आपको बता दे सुल्तानपुर जिले में बदमासो के हौसले इस तरह बुलंद है की खरीदार बनकर शो रूम पर पहुंचने पर व्यापारी से सोने के सामान दिखाने के लिए बोला लेकिन जब दुकान दार कुछ समझ पाता तब नकाब पोश बदमासो ने दुकानदार से करीबन दो लाख कीमत के जेवर लेकर फरार हो गए जिसकी तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जिले के चारो तरफ नाकाबंदी कर दी है और फोटो के आधार पर बदमासो की तलाश कर दी है।

- Advertisement -

देर रात हुआ पुलिस विभाग में फेलबदल।

BITE – अभिनव सेठ

- Advertisement -

गांव में बने सरकारी खड़ंजे को उखाड़ कर किया रास्ता बंद, जिलाधिकारी से पीड़ित ने लगाई फरियाद।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जिलाधिकारी से पीड़ित ने लगाई फरियाद,गांव में बने सरकारी खड़ंजे को उखाड़ने रास्ते को अवरुद्ध करने का लगा आरोप

Leave A Reply

Your email address will not be published.