- Advertisement -

बोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में लगी प्रदर्शनी।

0 70

बोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में लगी प्रदर्शनी के अंतिम दिन लघु उद्योग भारती के संयोजक एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी, औद्योगिक सहकारी समिति के अध्यक्ष भानु प्रकाश लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संतोष दुबे उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अनूप श्रीवास्तव आदि ने लगे सभी स्टालों का अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान ही सभी स्टालों पर पहुंचकर अतिथियों ने जिला अधिकारी महोदय की तरफ से जारी प्रमाण पत्र सभी स्टाल धारकों को प्रदान किया।
लघु उद्योग भारती के संयोजक एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को मिलकर अपने यहां निर्मित हो रही वस्तुओं सामग्रियों को क्रय करना होगा तभी बोकल फार लोकल का यह नारा चरितार्थ होगा उन्होंने कहा कि इन प्रदर्शनियो को आगे और सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता है तभी हमारे लोकल ब्रांडों को मजबूती मिलेगी और तभी हमारे लोकल सामानों को बाजारों में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्राप्त होगा।
प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने गन्ने की खोई से प्लेट पत्तल दोना बनाने वाली सुल्तानपुर की कंपनी गीतांशी पाली केप की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुल्तानपुर जनपद में गन्ने की खोई से पत्तल दोना बनाने की फैक्ट्री लगी है जिससे प्रदूषण रहित सामग्री मिलेगी और जिससे पॉलीथिन से हमें छुटकारा मिलने में आसानी होगी और उसके विकल्प में हम इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी, भानु प्रकाश तथा संतोष दुबे को उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र ने शासन द्वारा भेजी गए 75जनपदों के एक जनपद एक उत्पाद संबंधी उद्यमिता उड़ान पुस्तिका भेंट गई।
उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र अनूप श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों के पद धन्यवाद ज्ञापित किया और स्टाल लगाने वाले सभी उत्पादक धारकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दर्जनों स्टालों मालिक तथा उद्योग विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

आंवला तोड़ने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की मारपीट मातम में बदल गई,देखे इस मामले में सीओ ने किससे की थाने पर पूछताछ।

- Advertisement -

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


आंवला तोड़ने के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की मारपीट मातम में बदल गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.