- Advertisement -

रेडियोलॉजिस्ट का पद सुल्तानपुर में महीनों से पड़ा खाली,जबकि अमेठी में दो हैं तैनात?

1 149

◼️सुल्तानपुर पर भारी पड़ा अमेठी!

◼️रेडियोलॉजिस्ट का पद महीनों से पड़ा खाली,जबकि अमेठी में दो हैं तैनात

- Advertisement -

- Advertisement -

(🖋️योगेश यादव)
(सुल्तानपुर)सुल्तानपुर पर अमेठी भारी पड़ा है।अमेठी में दो रेडियोलॉजिस्ट सेवा दे रहे हैं जबकि जनपद सुलतानपुर में एक भी नही हैं।तमाम सत्ताधारी समेत तमाम राजनीतिज्ञ और जिला प्रशासन की सक्रियता पर उठ खड़ा हुआ है ।मालूम हो कि सुल्तानपुर जिला अस्पताल के एक्स-रे विभाग में रेडियोलॉजिस्ट पद महीनों से खाली है।जिससे आम जनजीवन की स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट समय से तैयार नहीं हो पा रही है।रिपोर्ट के लिए अमेठी जनपद भागना पड़ रहा है। भागदौड़ में पुलिस लगातार झटके खा रहा है।गौरतलब है कि एडी हेल्थ ने महीनों पहले एक आदेश किया था जिसमें हफ्ते में एक बार अमेठी के रेडियोलॉजिस्ट सुल्तानपुर आकर स्वास्थ्य सेवा ड्यूटी करेंगे ।लेकिन ऐसा होने से रहा।अंदरखाने से पता चला है कि वहां की सांसद स्मृति ईरानी को यह मंजूर नहीं था इसी के चलते एडी हेल्थ का आदेश चंद दिनों के भीतर ही निरस्त हो गया ।अब सुल्तानपुर में महीनों से कोई रेडियोलॉजिस्ट नहीं है।पूर्व में रेडियोलॉजिस्ट शारदा रंजन अपनी सेवा दे रहे थे लेकिन अब वह पद रिक्त चल रहा है।पता चला है वह बलरामपुर स्थानन्तरित हो गए हैं।

अमेठी सीडीओ ने गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों का जाना हाल।

1 Comment
  1. comba moxi says

    This website absolutely has all of the information and facts I needed to this subject and didn’t positive who to ask.

Leave A Reply

Your email address will not be published.