- Advertisement -

सुल्तानपुर-शहर में मार्ग चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले दर्जनों प्रचार होर्डिंग को हटाया गया,

0 134

मार्ग चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले दर्जनों प्रचार होर्डिंग को हटाया गया, रात भर में दो एलईडी टीवी,यूनिपोल समेत दर्जनों होर्डिंग्स को चौड़ीकरण के रास्ते से हटाया गया


(सुल्तानपुर)सड़क चौड़ीकरण की राह में रोड़ा बन रहे प्रचार होडिंग्स को हटा दिया गया।डाकखाने चौराहे और बस स्टेशन पर पर लगी करीब पांच पांच लाख की कीमती एलईडी टीवी को क्रेन/हाइड्रा द्वारा हटाने की कार्रवाई हुई।ईओ नगर पालिका के निर्देश पर ने कलेक्ट्रेट के सामने यूनिपोल के दो फाउंडेशन हटवाकर चौड़ीकरण के मार्ग को प्रशस्त किया।वहीं नगर कोतवाली के बगल खड़े यूनिपोल को भी हटाया गया।पालिका कर्मी और फिटर इस कार्य मे रातभर लगे रहे ।दर्जनों स्थानों और शहर के चौराहे के मोड़ को साफ व सुगम किया गया।चौक, सब्जी मंडी, बस स्टेशन,जीआईसी के बगल एक कतार में लगी होर्डिंग को प्रचार बैनर समेत हटाया गया।इस दरम्यान पालिका के कर वसूली की टीम निगरानी में लगी रही।फिलहाल बड़े पैमाने पर होर्डिंग के हटने से राजस्व क्षति पहुँचने के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन विकास के रास्ते मे पड़ने वाले प्रचार होर्डिंग्स को हटाया जाना न्याय संगत भी है।

- Advertisement -

अमेठी सीडीओ ने गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों का जाना हाल।

- Advertisement -

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने फटकार लगाई।

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


अबतक लगभग ग्यारह सौ गांवो का कर लिया है दौरा-सांसद मेनका गांधी

Leave A Reply

Your email address will not be published.