- Advertisement -

दस दिनों से लापता बांसी गांव का छात्र शिवम रात बारह बजे घर पहुंचा।

0 373

.. रात बारह बजे घर पहुंचा छात्र शिवम
-दस दिनों से लापता था बांसी गांव निवासी बालक*

सुल्तानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में दस दिनों से लापता छात्र खबर चलने के बाद गुरुवार की रात बारह बजे अचानक घर पहुंच गया। सकुशल बेटे के लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। हालाकि वह कैसे गायब हुआ और कहां किसके साथ दस दिनों तक था यह बता नहीं सका है। परिजनों की सूचना पर कुड़वार पुलिस बरामद छात्र को थाने ले गई है। आगे की कार्यवाही और पूछतांछ की जा रही है।
बता दें कि गत 23 अगस्त को बांसी गांव निवासी शिवम पुत्र मन्नू कोरी स्कूल जाने के बाद घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन कुड़वार थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। बेटे की तलाश में परिजनों ने दिन रात एक कर दिया था। बेटे के साथ अप्रिय वारदात की आशंका पर परिवार में कोहराम मचा हुआ था। गुरुवार की रात बारह बजे दस दिनों से गुम शिवम अपने घर पहुंच गया।

- Advertisement -

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे डिस्टिक हॉस्पिटल में अब एक्सरे अल्ट्रासाउंड के मरीज भी हो रहे हैं लखनऊ और अमेठी रेफर,योगी सरकार सिर्फ हो रहा है पत्राचार।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


जिला अस्पताल में एक्सरे अल्ट्रासाउंड हुआ ठप,रोज हो रहा है जम कर हंगामा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.