- Advertisement -

पत्रकार के ऊपर खाकी का हमला,सुल्तानपुर जनपद में कवरेज के दौरान हुआ मामला,

0 1,126

सुल्तानपुर जनपद से बड़ी खबर आ रही है,जिले में एक पत्रकार के ऊपर खाकी का हमला,कवरेज के दौरान खाकी की गुंडई आई सामने,कवरेज से मना करने पर पत्रकार को सबके सामने ही एक वर्दीधारी ने हमला कर दिया।मामला था जिलाधिकारी कार्यालय में कमिश्नर के औचक निरीक्षण के दौरान कवरेज का ,वीडियो हुआ वायरल,पत्रकार संगठन हुए इकठ्ठा पुलिस के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की उठी मांग।

- Advertisement -


कमिश्नर के औचक निरीक्षण के दौरान पत्रकार पर वर्दीधारी का हमला,हुआ वीडियो वायरल।

वही सूचना आ रही है कि पत्रकार से खाकी के द्वाराअभद्रता के मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेन के आदेश के बाद एफआईआर हुई दर्ज,पत्रकार संगठनों के सख्त आंदोलन के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन,आनन फानन में दर्ज हुआ मुकदमा,मामला आज मंडलायुक्त के कवरेज के दौरान पत्रकार बेनू शुक्ला से वर्दीधारी का हमला करने के,देखे आप भी वीडियो।

न्यूज फ्लैस

समाचार संकलन के लिए गए पत्रकार से वर्दीधारी शेष नाथ सिंह की अभद्रता व मारपीट पड़ी भारी ।

कैमरे को तोड़ने व पत्रकार को गाली देने व हमला करते मारपीट करने का वीडियो वायरल

पत्रकार के विरोध जताने पर मौके से ड्यूटी छोड़कर फरार हुआ वर्दी धारी होमगार्ड

सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचे आयुक्त अयोध्या मंडल की गाड़ी के सामने धरने पर बैठे ।

लगभग दो घंटे कार्यालय में फंसे रहे कमिश्नर डीएम समेत दर्जनों अधिकारी

पत्रकारों ने होमगार्ड शेष नाथ सिंह पर मुकदमा दर्ज करने व निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे सैकड़ों पत्रकार

धरने पर बैठे पत्रकारों को समझाने में नाकाम रहे एसडीएम , तहसीलदार , एडीएम प्रशासन

- Advertisement -

एसपी सोमेन बर्मन ने सम्हाला मोर्चा नगर कोतवाल को मुकदमा दर्ज करने का दिया निर्देश

होमगार्ड के डिप्टी कमांडेंट ने मौके पर पहुंच कार्यवाही का दिया आश्वासन

धरने के दौरान नारे बाजी करते रहे पत्रकार

कार्यवाही के आश्वासन पर समाप्त हुआ धरना।

न्यूज़ फ्लैश

सुल्तानपुर….शुक्रवार को सुल्तानपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब खबर के संकलन को गए हिंदी दैनिक के पत्रकार पर परिसर के बाहर खड़े एक वर्दीधारी गार्ड ने हमला कर दिया । हमले की घटना वीडियो बना रहे पत्रकार के कैमरे में कैद हो गई । कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ले रहे अयोध्या मंडल के आयुक्त रणदीप रिणवा व जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कानों तक शोर पहुंचा तो जिले के मातहत अफसर बाहर आ गए । उन्हें देखकर वर्दीधारी फरार हो गया । घटना से आक्रोशित पत्रकार मंडलाआयुक्त के वाहन के सामने धरने पर बैठ गए । सूचना पर सैकड़ों की संख्या में जिले भर के पत्रकार कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरने में शामिल हो गए । यहां सभी पत्रकारों ने वीडियो फुटेज के आधार पर वर्दीधारी होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज करने व निलंबन की मांग पर अड़े रहे । एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक तहसीलदार विदुषी सिंह सिटी मजिस्ट्रेट कहकशा अंजुम नगर कोतवाल व क्षेत्राधिकारी पत्रकारों को मनाने में नाकाम रहे । घंटों प्रदर्शन व नारेबाजी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मन ने पत्रकारों को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया इसके अतिरिक्त डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड ने मारपीट वअभद्रता करने वाले होमगार्ड पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात दोहराई तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ । पत्रकार की तहरीर पर नगर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकार वार्ता के दौरान अखिलेश पर कसा तंज,कमल सरोवर में किया नौकायन।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


डिप्टी सीएम ने अखिलेश पर कसा तंज,कमल सरोवर में किया नौकायन

कूरेभार/सुल्तानपुर-आखिरकार पुलिस की अथक प्रयास लाया रंग, नाबालिक बच्चे को सकुशल किया बरामद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.