- Advertisement -

यातायात पुलिस ने ई-रिक्शो के लिए लागू किया वन-वे नियम

0 98

यातायात पुलिस ने ई-रिक्शो के लिए लागू किया वन-वे नियम

अमहट, पंचरास्ते से आने वाले ई-रिक्शे को मालगोदाम से रेलवे स्टेशन होते हुए जाना होगा कुड़वार नाका व करौंदिया, पुलिस लाइन

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस शहर में वन-वे सिस्टम लागू कर रही है, नये नियम सबसे पहले ई-रिक्शे पर लागू करते हुए पंचरास्ते, अमहट, लखनऊ नाका से आने वाले ई-रिक्शो को अब सब्जीमंडी, अस्पताल व बस स्टाप जाने के लिए उन्हें मालगोदाम, रेलवे स्टेशन, कुड़वार नाका होते हुए बस स्टेशन, करौंदिया व पुलिस लाइन जाना पड़ेगा, यातायात उप निरीक्षक अनूप सिंह ने बताया की निगम तोड़ने वाले ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध चालान व सीजिंग की कार्रवाई की जाएगी। उन्होनें कहाकि लगातार अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है, जो हेल्मेट, सीटबेल्ट के साथ अपने वाहन के कागजात लेकर नही चलते, साथ ही ई-रिक्शो के चालकों के लिए भी यही नियम लागू है, यदि नाबालिग ई-रिक्शा चला रहा है तो दोनों पर कार्रवाई की जाएगी, इसलिए मैं सभी से अपील भी करता हूँ की यातायात नियम का पालन करें, जिससे लोगों की यात्रा सुगम हो, पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मांगे जा रहे गाडियों के कागजात दिखाएं, अपने वाहनों को ऐसी जगह खड़ा करे जहा आवागमन बाधित ना हो।

गोमती नदी में मछली पकड़ने गए दो युवक डूबे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.