- Advertisement -

अयोध्या-टी आर में धूमधाम से हुआ कंजक पूजन , नौ देवियों ने लगाया हनुमान संग भव्य दरबार

0 135

टी आर में धूमधाम से हुआ कंजक पूजन ,
नौ देवियों ने लगाया हनुमान संग भव्य दरबार

रिपोर्ट-राजेश मिश्र

- Advertisement -

- Advertisement -

शहर के पूरा बाजार क्षेत्र से जुड़े ऐमी आलापुर रसूलाबाद ग्रामीण क्षेत्र में स्थित टी आर पब्लिक स्कूल में नवरात्रि पर्व को बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया गया l जिसमें कार्यक्रम संचालक प्रशांत सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया और संचालन सौरभ बादल ने किया। मीडिया प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अजय दुबे के कर कमलों द्वारा नौ देवियों की आरती उतारकर किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य डी एम त्रिपाठी ने इस पर्व के महत्व को उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को बताते हुए नौ देवियों के प्रतिरूपों में कंजक पूजन किया। टी आर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगा नौ देवियों संग भव्य दरबार उपस्थित जनसमूह में आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा।सभी छात्रों सहित अभिभावकों ने जयकारे लगाए एवम आरती उतारकर नौ देवियों के प्रतिरूप बने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान डी पी सिंह,रूबी,आभा,प्रतिभा,काजल,सरिता,अनिल दस्तगीर आलम आदि समस्त विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

अंबेडकर नगर में पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काट कर की हत्या।

Leave A Reply

Your email address will not be published.