- Advertisement -

डेंगू के खौफ से मलिन बस्ती करौंदिया वार्ड में मचा हड़कंप,सीएमओ ने लिया एक्शन।

0 436

डेंगू के खौफ से मलिन बस्ती करौंदिया वार्ड में हड़कंप

सुल्तानपुर सीएमओ के संज्ञान में आते ही पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का आमला, मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी भी रहे मौजूद

- Advertisement -

सीएमएस, एसीएमओ,डिप्टी सीएमओ,डीएमओ,डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सहित एएनएम व समस्त आशाओं की रही उपस्थिति

श्रीदुर्गा मंदिर स्थित चल रहा है मेगा कैंप, कैंप में डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया एवं चिकनगुनिया की हुई जांच

- Advertisement -


डेंगू के खौफ से मलिन बस्ती करौंदिया वार्ड में मचा हड़कंप

सुलतानपुर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत से पहले ही जिले में डेंगू ने पैर पसार रखा है, सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, मौत के आंकडे बढ़ रहे हैं, बावजूद इसके जिसके ऊपर जिम्मेदारी है वो खुद को ट्रैफिक जाम में फंसने की कहानी गढ़ रहे है, जिम्मेदार अपने अधिकारियों को अंधेरे में रखते हुए आंकडो से खिलवाड़ करते नजर आ रहे है, भला हो मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी का, जब उनके संज्ञान में मलिन बस्ती करौंदिया वार्ड में डेंगू से हुई मौत का मामला पहुंचा तब उनके द्वारा बीती रात में ही अधीनस्थो को तलब करते हुए रविवार को मलिन बस्ती करौंदिया वार्ड के लिए एक मेगा कैंप लगाकर वार्ड के लोगों की जांच और उपचार की शुरुआत अपनी देखरेख में शुरू करवाने का काम किया, मौके पर मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ एससी कौशल, एसीएमओ डाॅ लक्ष्मण सिंह, डिप्टी सीएमओ डाॅ लालजी, डीएमओ बंशीलाल यादव, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर विकास यादव सहित दर्जनों स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की मौजूदगी रही,

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी ने कहा कि करौंदिया वार्ड में तीन टीम लगाई गई हैं, जरूरत होगी तो और टीमों को लगाया जाएगा, वार्ड के समस्त लोगों से अपील है की कैंप पर आकर अपनी जांच कराएं, जिला अस्पताल से लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच व उपचार की सुविधा उपलब्ध है, डाॅ डीके त्रिपाठी ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की लोगों से अपील की, मलिन बस्ती करौंदिया वार्ड के लोगों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीके त्रिपाठी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहाकि सीएमओ साहब स्वयं मौजूद रहकर हमलोगों की जांच तथा उपचार की व्यवस्था करवाई जो हमारे वार्ड में पहली बार हुआ है। इस पूरे मामले पर सीएमओ डी के त्रिपाठी ने मीडिया को ब्रीफ किया।

दशहरा से जुड़ी १० रोचक बातें- जाने सेलिब्रिटी वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्राजी से।

Leave A Reply

Your email address will not be published.