- Advertisement -

सचिव ने जाना बंदियों का हाल,जिला कारागार में किया निरीक्षण।

0 115

सचिव ने जाना बंदियों का हाल,जिला कारागार

जिला कारागार का निरीक्षण
(सुल्तानपुर) सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ बटेश्वर कुमार ने जेल अधीक्षक के साथ बंदियों के बैरक में जाकर उनका हालचाल लिया तथा उनके स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिला कारागार में भंडार गृह में पकने वाले भोजन की जानकारी ली। जहां सब कुछ ठीक-ठाक मिला ।साफ साफ सफाई की उचित व्यवस्था जिला कारागार परिसर में नजर आ रही थी।

- Advertisement -

नौ नवंबर से शुरू होगी तीन दिवसीय स्पेशल लोक अदालत

- Advertisement -

चार दिन में चेक बाउंस के 135 मामले निपटे
विशेष लोक अदालत में विभिन्न तिथियों में एन आई एक्ट से संबंधित कुल 135 मामलों का निस्तारण किया गया ।सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ बटेश्वर कुमार ने बताया कि बीते 26 सितंबर से अब तक कुल 135 वादों का निस्तारण हुआ ।सचिव डॉ बटेश्वर कुमार ने बताया कि जिला सत्र न्यायालय में 26 सितम्बर से 29 सितम्बर तक दोनों पक्ष सुलह समझौते के आधार पर चेक बाउंस से संबंधित करीब 135 केस निस्तारित हुए।उन्होंने बताया कि आगामी नौ,10 तथा11 नवम्बर को स्पेशल लोक अदालत(आपराधिक मामलों) का आयोजन प्रस्तावित है।
12 नवंबर को लगेगी रास्ट्रीय लोक अदालत
वहीं आज विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ बटेश्वर कुमार ने जिला कारागार में बंदियों के लिए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।इसके लिए जिला कारागार में दर्जनों बंदियों को कानून की जानकारी दी गई तथा उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण के विषय में अवगत कराया गया। कई बंदियों ने अपने सवालों को सचिव के सामने रखा ।जिस पर सचिव डॉ बटेश्वर कुमार ने बताया कि यदि कोई बंदी आर्थिक अभाव के कारण अपना केस या मुकदमा नहीं लड़ पा रहा है तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण को दरख्वास्त देखकर मुफ्त में अधिवक्ता की सेवा प्राप्त कर सकता है ।इसके लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

सुल्तानपुर-विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कार्यकारी सहायक मुईद अहमद को किया निलंबित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.