- Advertisement -

सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क धंसने पर रातों रात शुरू की गई सड़क की मरम्मत।

0 95

सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क धंसने का मामला। रातों रात शुरू की गई सड़क की मरम्मत। सुबह तक सड़क पर हुई गढ्ढो को भरा गया। सही होने तक डायवर्जन रुट से चलेंगी गाड़ियां। बीती रात बारिश के चलते एक्सप्रेस पर करीब 15 फिट का हुआ था गढ्ढा।करीब 12 घंटे बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हलियापुर स्थित माइल स्टोन 83 पर आवागमन हुआ बहाल।छोटी गाड़ियों को कराया जा रहा पास, बड़े वाहनों पर अभी भी रोक।मिट्टी डालकर जेसीबी व रोलर से गड्ढे का किया गया पटाव।अनियमितता छुपाने के लिए आनन-फानन सड़क से हटाया गया मलबा।रोड किनारे बचा खुचा मलवा फावड़े से कर्मचारीयों ने हटाया।बरसात के कारण नहीं डाला गया है डामर।

कानपुर में हुए बड़े हादसे पर सुल्तानपुर एआरटीओ का बड़ा एक्शन, नंद कुमार ने दे दी बड़ी जानकारी।

- Advertisement -

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


मनबढ़ ट्रेक्टर चालकों पर चल रही है कार्यवाही, एआरटीओ नंद कुमार ने दी अब बड़ी कार्यवाही के संकेत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.