- Advertisement -

अमृत सरोवर नौवांबगिया पर गाँधी जयंती पर होमगार्ड कंपनी द्वारा किया गया वृक्षारोपण का कार्यक्रम।

0 126

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को महात्मा गांधी की जयंती पर जिला कमांडेंट होमगार्ड सुल्तानपुर की निर्देशन में होमगार्ड कंपनी कूरेभार के बी.ओ.ओमनारायण मिश्र व होमगार्ड्स के जवानों द्वारा ग्राम सभा परवर में अमृत सरोवर नौवांबगिया पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें वैतनिक प्लाटून कमाण्डर श्रीराधेरमन सिह यादव, कंपनीधनपतगंज,कम्पनी कमांडर श्री ह्रदय राम वर्मा, सहायक कंपनी कमांडर श्री भैया राम यादव व थाना कूरेभार के हेडमोहर्रिर श्रीविनोद कुमार पाण्डेय, ग्रामसभा परवर ग्राम प्रधान श्री इकराम वेग पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री फरहान वेग तथा ग्रामसभा वासी परवर के द्वारा वृक्षारोपण किया गया पीपल बरगद पाकर गूलर आम जामुन नीम अर्जुन इत्यादि के पौधों का रोपण किया गया।

- Advertisement -


[ कूरेभार कंपनी के होम गार्ड अजय तिवारी दिनेश वर्मा लाल सिंह वर्मा अनवर अली शिव नारायण पांडे दीनानाथ पांडे इंदभान पांडे रामसुख भारती आज समस्त कंपनी के होमगार्ड ने वृक्षारोपण किया।

ग़ांधी जयंती पर चला विशेष सड़क सुरक्षा अभियान,एआरटीओ नंद कुमार ने कई स्थानों पर किया कार्यक्रम आयोजित।

- Advertisement -

सनसनीखेज खबरो के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


एआरटीओ विभाग ने ग़ांधी जयंती पर विशेष सड़क सुरक्षा चलाया अभियान।

Leave A Reply

Your email address will not be published.