- Advertisement -

अराजकतत्वों द्वारा शिवलिंग को लेकर किया गया था गजब खेल,पुलिस ने पल भर में कर दिया पूरा प्लान फेल,देखे क्या थी पूरी कहानी।

0 297

शिवलिंग को मिट्टी से निकलवाकर पास के मंदिर में रखवा दिया

शिवलिंग को ले जाकर गुरियावां मंदिर में कराया गया स्थापित

- Advertisement -

पहले खेती होती थी। इस बार खाली पड़ी जमीन देख

अराजकतत्व द्वारा किया गया । सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की थी योजना-एसपी डा. इलामारन


अराजकतत्वों द्वारा शिवलिंग को लेकर किया गया था गजब खेल,पुलिस ने पल भर में कर दिया पूरा प्लान फेल।

- Advertisement -

अमेठी जनपद से खबर आ रही है।जहां कस्बे के चमरा मिल एरिया के पास गुरुवार की देर शाम कुछ बच्चे मवेशियों को चराने गए थे। खेलने के दौरान उन्हें खाली पड़ी भूमि में पत्थर दिखाई दिया। पास में जाने पर वह शिवलिंग की तरह दिखा। इसकी चर्चा तेजी के साथ आसपास फैल गई। लोग वहां पूजा करने पहुंच गए। जब इसकी जानकारी प्रशासन को लगी तो तत्काल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शिवलिंग को मिट्टी से निकलवाकर पास के मंदिर में रखवा दिया गया। शुक्रवार की सुबह अज्ञात के खिलाफ धर्मिक उन्माद फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया।

शिवलिंग को ले जाकर गुरियावां मंदिर में कराया गया स्थापित।


एसडीएम तिलोई फाल्गुनी सिंह के अनुसार जिस भूमि में शिवलिंग पाया गया है, वह कह संयुक्त खाते की जमींन है। वहां से शिवलिंग को ले जाकर गुरियावां मंदिर में स्थापित कराया गया है। किसी प्रकार की कोई बात नहीं है। सबकुछ सामान्य है।

अराजकतत्व द्वारा किया गया । सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की थी योजना-एसपी डा. इलामारन।


एसपी डा. इलामारन कहते हैं कि हर पहलू पर जांच की गई। दो दिन पहले वहां शिवलिंग को मिट्टी में रखा गया है। मिट्टी को देखने से ऐसा प्रतीत हुआ है। किसी अराजकतत्व द्वारा ऐसा किया गया है। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की उसकी योजना रही होगी। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ धारा 295 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

पहले खेती होती थी। इस बार खाली पड़ी जमीन देख

गौरतलब हो कि जहां पर शिवलिंग मिला है। यह जमीन अब्दुक मुहीद खां, मो. हनीफ खां, मो. शब्बीर खां, मो. मंसूर खां की बताई जा रही है और पहले खेती होती थी। इस बार खाली पड़ी जमीन देख शरारती तत्वों द्वारा इस तरह का कृत्य किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.