- Advertisement -

केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए कूरेभार पहुँच रहे है श्रद्धालु।

0 170

दुर्गा पूजा पंडालों पर देवी की अनेकों रुपो की मूर्तियां पहुंच चुकी है,दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुवात हो चुकी है नौ दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में शहर से लेकर कस्बे और गांवों तक के श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ती है , बीते कई सालो से प्रतिस्पर्धा के कारण पंडालों की सजावट का स्तर भी काफी अच्छा हो गया है। स्थानीय कस्बे में केदारनाथ धाम की तर्ज पर सज रहे पंडाल की चर्चा जोरों से है , पहले ही दिन से लोगो की भीड़ जुटने लगी है।

कूरेभार कस्बे में सेमरी रोड पर बाल विराट दुर्गा पूजा समिति ने इस बार श्रद्धालुओ के लिए जबरदस्त लाइटिंग के साथ केदारनाथ धाम की तर्ज पर पंडाल सजाया है , पंडाल तक पहुंचने के रास्ते में लाइटिंग के साथ फाउंटेन वाल बनाई है जिसपर लाइटिंग का डिस्प्ले करने से गजब की दृश्य बनता है जिसे लोग रूक कर देखने को मजबूर हो जाते है।

- Advertisement -

कूरेभार कस्बे में दुर्गा पूजा महोत्सव तो कई वर्षो से मनाया जा रहा है और माता रानी का पंडाल भी सजाया जा रहा है, लेकिन बाल विराट दुर्गा पूजा समिति जो हर वर्ष कुछ अनोखा करता आया है इस बार केदारनाथ धाम का प्रतिरूप बना रहा है, छोटे छोटे बच्चो की इस समिति द्वारा माता रानी का पंडाल सजाने की शुरुवात की गई जो अब क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी है, इस देवी पंडाल की एक खासियत यह भी है कि पंडाल सजाने में किसी मजदूर और मिस्त्री को नही लगाया जाता है सारा कार्य छोटे छोटे बच्चो और समिति के लोगो द्वारा ही किया जाता है, पैसा एकत्र करने के लिए लोगो को साल भर पहले गुल्लक दिया जाता है जिसको नवरात्र में एकत्र कर लिया जाता है। समिति के अध्यक्ष गौरव मौर्य ने बताया कि लोगो को कुछ नया और अलग देखने की चाह होती है और हम लोगो ने जब फेसबुक माडल पंडाल, चंद्रयान माडल पंडाल बनाया तो काफी सराहना मिली लोगो को बहुत पसंद आया ,दूर दराज के लोग जो दुर्गा पूजा देखने सुल्तानपुर ही जाते थे वो भी कूरेभार बाजार आकर हमारे पंडाल को देखने लगे, यहाँ तक कि गूगल पर फेसबुक माडल पंडाल लिखकर हमारे पंडाल की कई फोटो आज भी देखी जा सकती है ।श्रद्धालुओ की प्रसंशा ही हमारी ताकत है और माता रानी का आशीर्वाद हम लोगो को कुछ नया करने की हिम्मत देता है , केदारनाथ धाम जैसा पंडाल बनाने में लगे विनय विश्वकर्मा , अभिषेक सिंह(विक्कू), शिवम,सौरभ, मनीष,पवन बताते है कि कम जगह होने के कारण केदार नाथ धाम का पूर्ण प्रतिरूप दे पाना बहुत ही कठिन कार्य है लेकिन हम लोग पूरी मेहनत से माता रानी की सेवा में लगे है पूरी उम्मीद है श्रद्धालुओ को इस बार भी हमारा पंडाल पसंद आएगा। देवी पंडाल को सजाने में ऋषभ,श्रीप्रकाश, आदित्य, विकास,अंकित, अनुराग, सम्मान, सृजन, जागृत का योगदान है।

कानपुर में हुए बड़े हादसे पर सुल्तानपुर एआरटीओ का बड़ा एक्शन, नंद कुमार ने दे दी बड़ी जानकारी।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


मनबढ़ ट्रेक्टर चालकों पर चल रही है कार्यवाही, एआरटीओ नंद कुमार ने दी अब बड़ी कार्यवाही के संकेत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.