- Advertisement -

चारों भाइयों की भीगी आंखें, श्रद्धालु हुए भाव विभोर।

0 58

लंका युद्ध जीतकर लौटे राम भरत से हुआ मिलन

चारों भाइयों की भीगी आंखें श्रद्धालु हुए भाव विभोर

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर…सुल्तानपुर में ऐतिहासिक भरत मिलाप का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ ।शहर के शाहगंज चौराहे के ऐतिहासिक मंच पर चारों भाइयों के मिलन के लिए श्रद्धालु भोर तक इंतजार करते रहे । सुबह 3:00 बजे राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की झांकी भरत शत्रुघ्न और वशिष्ठ मुनि के साथ शाहगंज चौराहे पहुंची जहां दोनों भाइयों का मधुर मिलन हुआ । मंच पर आयोजकों ने राम दरबार की आरती उतारी उन्हें जलपान कराया और विधिवत पूजा पाठ करते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया ।
बारिश की आशंकाओं के बीच शहर के शाहगंज चौराहे पर ऐतिहासिक श्री राम भरत मिलाप समिति की ओर से मंच सजाया गया था । रामलीला मैदान से राम लक्ष्मण सीता हनुमान के रूप में व दूसरी झांकी भरत शत्रुघ्न और वशिष्ठ के रूप में निकाली गई । दोनों झांकियां शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई शाहगंज चौराहे के मिलाप मंच पर पहुंची । भरत मिलाप मंच का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को भावपूर्ण ढंग से मनाने शासन के नियम कानून का पालन करने और एक दूसरे से भाईचारा बनाते हुए सुरक्षित रूप से मेला संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति व सामाजिक संगठनों को भी बधाई दी । अंत में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उन्होंने अपनी बात समाप्त की । समिति में संचालन कर रहे आयुष मिश्रा चेतन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए माल्यार्पण करवाया व स्मृति चिन्ह भेंट किए । नगर संचालन समिति के संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने मंच से पंडित राम किशोर तिवारी त्रिपाठी व राधे रमण मिश्र वैद्य के रामलीला व दुर्गा महोत्सव में योगदान को याद किया । केंद्रीय पूजा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे बजरंगी मेले के महोत्सव को प्रकाश डालते हुए विभिन्न आयोजनों पर विस्तार से चर्चा की । समिति के सह संयोजक अनिल द्विवेदी ने व्यवस्थाओं को लेकर शहर की प्रमुख पूजा समितियों के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा समितियों के सहयोग से यह भव्य दुर्गा महोत्सव संपन्न हो रहा है उन्हें विश्वास है कि लोग इसी तरीके का सहयोग बनाए रखेंगे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र सेठ रज्जन सेठ सरदार बलदेव सिंह मोहम्मद इलियास अमर बहादुर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एडीएम प्रशासन बी प्रसाद एसडीएम सदर चंद्र प्रकाश पाठक क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय शाहगंज इंचार्ज संतोष कुमार शुक्ला रमेश सिंह टिन्नू दिनेश चौरसिया राजदेव शुक्ल समेत दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया । भजन सम्राट राकेश्वर मालवीय ग्रुप द्वारा शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया था जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । वहीं झांकी के कलाकारों ने मौजूदा हजारों दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । देर रात तक दर्शक भक्ति संगीत व गीतों पर झूमते नजर आए । यहां हर श्रद्धालु के हाथ में मोबाइल था और ऐतिहासिक पलो को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करता दिखा । इस दौरान सेल्फी की भी धूम रही चाहे आयोजक मंडल हो चाहे श्रद्धालु हर कोई झांकी के कलाकारों प्रभु श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न व हनुमान जी के साथ सेल्फी लेता नजर आया । सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म भी इन दिनों धार्मिक प्रतियों से भरा पड़ा है । कार्यक्रम में सहयोग के रूप में सौरभ त्रिपाठी हनुमान सतीश त्रिपाठी हरि व्रत मिश्रा अजय उपाध्याय मीडिया प्रभारी अशोक गौतम गोलू पंडित विनोद कुमार अग्रहरी रवि कसौधन अनमोल नारायण कसौधन हर्ष दुबे आदित्य कुमार मिश्रा रविंद्र सिंह राणा अंश द्विवेदी पवन कुमार अग्रहरी विजय सेक्रेटरी विनोद पांडे समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

बरसात के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जल-भराव की समस्या दूर करने के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नम्बर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.