- Advertisement -

जिला प्रशासन का फिर चला चाबुक, जिले से 5 शातिर हुए जिला बदर ।

0 137

जिला प्रशासन का फिर चला चाबुक, जिले से 5 शातिर हुए जिला बदर

सुल्तानपुर : शबरे आलम पुत्र नाजुरूद्दीन ग्राम रामपुर थाना अखण्डनगर,जमाल पुत्र इलियास ग्राम नया का पुरवा फरीदीपुर थाना गोसाईगंज,राजन मिश्रा उर्फ अभिषेक मिश्रा पुत्र सत्य प्रकाश निवासी कल्याणपुर थाना कादीपुर, मो मसूद उर्फ मससु पुत्र जौववाद ग्राम सलारपुर थाना गोसाईगंज,सनपतहा उर्फ शहजाद पुत्र इकराम उल्ला उर्फ डब्लू निवासी तियरी थाना गोसाईगंज हुए है जिला बदर।
वित्त राजस्व अपर जिलाधिकारी ने सभी को किया जिला बदर।

- Advertisement -

नगर के चौड़ीकरण में ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने नाम बदलकर धोखे से लिया है ठेका,आगे की कर दी गई है लिखापढ़ी- मेनका गांधी

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


भृष्टाचारी ब्लैक लिस्टेड कंपनी ने नगर के चौड़ीकरण में नाम बदलकर धोखे से लिया हथिया ठेका ,होगी कार्यवाही-मेनका गांधी

Leave A Reply

Your email address will not be published.